रक्षक के भेष में बना भक्षक… पुलिस ने की थाने में पिटाई, युवक ने जहर सेवन कर की आत्महत्या…परिजनों ने राजिम पुलिस पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप..

रक्षक के भेष में बना भक्षक… पुलिस ने की थाने में पिटाई, युवक ने जहर सेवन कर की आत्महत्या…परिजनों ने राजिम पुलिस पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप..

July 16, 2022 0 By Central News Service

राजिम 16 जुलाई 2022/ ग्राम देवरी में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद साहनी समाज व परिजनों ने राजिम पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी अनुसार मृतक का नाम राजेंद्र साहनी पिता लरहु सहनी उम्र 30 वर्ष ग्राम देवरी है राजिम चौक पर शव वाहन रोककर परिजनों व समाज के लोगों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया ।


बताया जा रहा कि अवैध रूप से शराब पीने पिलाने की सुविधाएं उपलब्ध कराने के मामले के आरोप में राजिम पुलिस ने युवक राजेंद्र को थाने ले गया था और वहां उनकी बुरी तरह पिटाई कर छोड़ दिया । इसके बाद युवक ने घर आकर जहर खा लिया युवक की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई ।

ग्राम पंचायत देवरी में गहमा गहमी का माहौल था जहां मृतक की अंतिम संस्कार करने तक पुलिस फोर्स तैनात किया गया था पुलिस की प्रताड़ित से गाव व समाज में भारी आक्रोश दिखा जा रहा हैं ।


परिजनों ने बताया की प्रताड़ित करने वाले पुलिस पर अगर कार्यवाही नहीं हुआ तो छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री से शिकायत समाज व मृतक के परिजनों के द्वारा किया जायेगा ।

कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए प्रदर्शनकारी

शव को गांव ले जाने के दौरान राजिम नेशनल हाईवे पर शव वाहन को रोककर लोगों ने चक्काजाम और पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. मौके पर पहुंचे एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने समाज के लोगो को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और शव वाहन को गृह ग्राम देवरी जाने दिया ।

पुलिस वालों पर पैसा मांगने का भी आरोप

मृतक की पत्नी ने बताया कि घर में शराब नहीं मिली फिर भी पुलिस वाले उनके पति को थाने ले गया और वहां उनकी जमकर पिटाई की गई । पत्नी ने पुलिस वाले पर 80 हजार रुपए घर से व मोटरसाइकल छुड़ाने के लिए एक लाख रुपए की पैसा मांगने का भी आरोप लगाया है।