कम चांवल वितरण करने वाले कि अब खैर नहीं.. मुख्यमंत्री ने एसडीएम को किया निर्देशित..

कम चांवल वितरण करने वाले कि अब खैर नहीं.. मुख्यमंत्री ने एसडीएम को किया निर्देशित..

June 27, 2022 0 By Central News Service

रायपुर, 27 जुन 2022 / राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार राज्य कि दौरें पर चल रहे है, वही जशपुर में भेंट-मुलाकात दौरे में मुख्यमंत्री ने बगीचा के कवई गांव में चौपाल लगाकर लोगों से चर्चा की।

इस दौरान एक किसान ने मुख्यमंत्री को राशन कम मिलने की समस्या से अवगत कराया। इस पर मुख्यमंत्री ने फूड इंस्पेक्टर और एसडीएम को जांच कराने के निर्देश दिए। कह कि राज्य के अनेक जिलों से भी शिकायतें मिल रहा है, जनता के परिवार का भरण पोषण पर कोई भी डाका नहीं डाल सकता जो भी इस प्रकार कि कृत्य करेगा उसे सरकार नहीं बक्स सकता। उन्होंने सभी एसडीएम को कम चांवल देने वाले के ऊपर सख्ती बरतने का निर्देश देने की बात कही।

मुख्यमंत्री बघेल ने राशन कार्ड की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड से लिंक कर सभी के राशन कार्ड बने हैं कि नहीं यदि परिवार कि सदस्य का नाम जोड़ने में कुछ अड़चनें आ रहें तो आप बताइए।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को ऋण माफी एवं सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले योजना का लाभ के बारे वृस्तित जानकारी लिए।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को कहा कि राज्य कि सभी योजनाओं का जनता लाभ उठाएं।