अहमदाबाद राष्ट्रीय एकता शिविर हेतु पांच स्वयंसेवकों का चयन

अहमदाबाद राष्ट्रीय एकता शिविर हेतु पांच स्वयंसेवकों का चयन

June 26, 2022 0 By Central News Service


महासमुंद 26 जुन 2022/ भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय निदेशालय अहमदाबाद को राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजन की स्वीकृति एवं क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशानुसार एल .डी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अहमदाबाद (गुजरात ) में राष्ट्रीय एकता शिविर दिनांक 27 जून 2022 से 03 जुलाई 2022 तक आयोजित होना है अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर की संगठन व्यवस्था में सहभागिता होगी । पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से 3 छात्र और दो छात्रा का चयन शिविर हेतु किया गया है ।

जिसमें लोकेश यादव ऍम कॉम द्वितीय सेम . शा. खे. ल. क. एवं वा. महाविद्यालय बागबाहरा, भूपेश कुमार साहू बी एस सी प्रथम वर्ष, ऋषभ राजपूत बी एस सी तृतीय वर्ष और कुमारी पूर्णिमा साहू बी. ए. तृतीय वर्ष शा. महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद ,कु. गीतांजलि बाघ शा. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय बलौदा स्वयंसेवक का चयन राष्ट्रीय शिविर हेतु किया गया है ।

डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला महासमुंद के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी स्वयंसेवकों का चयन जिला संगठक एवं कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा किया गया है। यह चयनित स्वयंसेवक राष्ट्रीय शिविर में अपने-अपने राज्य की झलकियां ,संस्कृति ,नृत्य , वेशभूषा और एनएसएस के कार्य का प्रदर्शन बखूबी करते हैं। राष्ट्रीय एकता शिविर में दैनिक समय सारणी प्रातः 4:00 बजे से लेकर रात्रिकालीन सांस्कृतिक संध्या तक स्वयंसेवक उत्कृष्ट सहभागिता प्रदान करते हैं प्रभात फेरी और योगाभ्यास का कार्य कराया जाता है उसके पश्चात स्वल्पाहार के पश्चात श्रमदान द्वारा स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व को निखारा जाता है उसके पश्चात मंच संचालन कार्य और राष्ट्रीय स्तर के बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवक नए क्षेत्रों का ज्ञान अर्जन करते हैं । शारीरिक मजबूती के लिए देसी खेलकूद का कार्यक्रम और मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण अंतिम दिन कराया जाता है।

स्वयंसेवक शिविर के प्रशिक्षण लेने के पश्चात अपने गांव गांव में जाकर महिला सुरक्षा, बाल शोषण ,बाल अपराध ,यौन शोषण ,साक्षरता, स्वच्छता एवं अन्य सामाजिक जागरूकता अभियान क्रियान्वित करते हैं । समस्त प्रशिक्षण क्षेत्रीय निदेशालय भारत सरकार एवं प्रशिक्षित कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा दिया जाता है। महासमुंद जिला संगठक डॉ मालती तिवारी द्वारा पांचो स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन दिया गया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

डॉ ज्योति पांडेय प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय , बीएस ठाकुर प्राचार्य शासकीय खेल या कला एवं वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय बागबाहरा,डॉ अमृत लाल पटेल, प्राचार्य शासकीय भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय बलौदा ने पांचो स्वयंसेवकों एवं चारो कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय कुमार राजा , राजेश्वरी सोनी ,डॉ ओ पी मरावी और कमला दीवान को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है । तीनों महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों ,कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय शिविर हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।