24 जून को सफाई कर्मचारी संघ मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौपेंगे ज्ञापन…
June 23, 2022महासमुंद 23 जुन 2022/ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ बागबाहरा की ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न उक्त बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा मांग को लेकर उचित निर्णय लिया गया संघ ने दिनांक 24 जुन 2022 दिन शुक्रवार को संगठन द्वारा अपने 11 वर्षो से लबिंत मांग अंशकालीन से पुर्णकालीन कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान को लेकर अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।
संघ के अध्यक्ष कमल़ेश्वर चन्द्राकार ने बताया की छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय स्कूलों मे अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति सन 2011 में की गया था जो बहुत ही न्यूनतम मानदेय 23 सौ रुपया दिया जाता है और यह मानदेय प्रति माह् न देकर 5 से 6 माह मे दिया जाता है। इस कारण से सफाई कर्मचारियों को आर्थिक एवं मानसिक रुप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही कर्मचारियों मे आक्रोश व्याप्त है।
संघ के अध्यक्ष ने धरना स्थल कर्मचारी भवन बागबाहरा मे सुबह 10 बजे ब्लाक के समस्त सफाई कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपिल कि है उक्त जानकारी ब्लाक मिडिया प्रभारी प्रितम टाण्डे ने दी है।