महासमुंद से बड़ी खबर- क्लास रुम में शिक्षिका के साथ अय्याशी करने वाले प्रभारी प्राचार्य संदीप साहू को दोषी ठहराते हुए निलंबित किया…

महासमुंद से बड़ी खबर- क्लास रुम में शिक्षिका के साथ अय्याशी करने वाले प्रभारी प्राचार्य संदीप साहू को दोषी ठहराते हुए निलंबित किया…

June 23, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 23 जुन 2022/ महासमुंद जिले के कोमाखान क्षेत्र पतेरापाली (स) के प्राथमिक शाला भवन में अश्लील कृत्य करने वाले टेमरी हाई स्कूल विकासखंड बागबाहरा के प्राभारी प्राचार्य को लोक शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ ने कार्रवाई करते हुए निलंबन कर दिया है। उच्च स्तरीय जांच में प्राचार्य को दोषी ठहराया गया है। जांच अधिकारी ने यह भी कहा गया कि शिक्षा के मंदिर इस प्रकार कि कृत्य करना दंडनीय अपराध है।

आप को बता दें कि ग्रामीणों ने आरोप लगया था कि ग्राम पतेरापाली (स) के प्राथमिक शाला भवन में पदस्थ सहायक शिक्षिका एंव टेमरी हाई स्कूल के प्राभारी प्राचार्य के बीच अनैतिक सम्बन्ध था और उनके द्वारा प्राथमिक शाला भवन में स्कूल छात्रों को स्कूल से बाहर कर क्लास रूम में ही अश्लील कृत्य करने लगे थे जिसे बच्चों ने देखा, और ग्रामीणों को इस कृत्य के बारे में बताया गया, इस अश्लील कांड की वीडियो भी वाइरल होने की खबर भी खूब चर्चा में रही।

विडियो वायरल होने की खबर भी खूब चर्चा में रही में , जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर दोनों शिक्षकों के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए महासमुन्द कलेक्टर एंव विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एंव जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज भी करवाया गया था।

जिस पर मामले के निष्पक्ष जांच के लिए जिला शिक्षा विभाग ने जांच दल गठित कर जांच करवाया।

तत्पश्चात इस मामले में सहायक शिक्षिका के उपर निलंबन की कार्रवाई तत्काल किया जा चुका है, एंव टेमरी हाई स्कूल प्रभारी प्राचार्य संदीप साहू को पूर्व में ही लाइन अटैच कर दिया गया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने, छ. ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 नियम, 09 उपनियम (1) के तहत प्रभाव से प्राभारी प्राचार्य को भी प्रभाव से निलंबित कर दिया है।