अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अलका चंद्राकर ने दी बधाई .. योग करने से तन,मन और शरीर रहते है निरोग – अलका चंद्राकर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अलका चंद्राकर ने दी बधाई .. योग करने से तन,मन और शरीर रहते है निरोग – अलका चंद्राकर

June 21, 2022 0 By Central News Service

बागबाहरा 21 जुन 2022/ जिला पंचायत सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के जिला संयोजक व पूर्व प्रदेश महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अलका चंद्राकर ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।

जिला पंचायत सदस्य अलका चंद्राकर ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समीपस्थ ग्राम पतेरापाली शक्ति केंद्र में योगा अभ्यास कर। श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कि देन है, जिन्होंने पुरे विश्व में योग को बढ़ावा दिया है।
हमारे प्रधानमंत्री जी प्रतिदिन शरीर को ऊर्जावान बनाने लगभग आधा से पौने घंटे योगाभ्यास करते हैं।

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में योगाभ्यास करने से लाखों लोग निरोग रहें, योग करने से तन- मन और शरीर स्वस्थ के साथ दूरस्थ रहते हैं। आज हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। सभी लोग योग को अपने नियमित दिनचर्या में लाए जिससे शरीर हमेशा ऊर्जावान बना रहे।

योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास करने में योग शिक्षक हरि चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, तामेश्वर निषाद सरपंच, संतोष पटेल, सोनु पटेल के साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।