राज्यसभा में भी स्थानीय की उपेक्षा क्यों, मुख्यमंत्री जवाब कब देंगे – उत्तम जायसवाल,प्रदेश सचिव,
May 31, 2022राज्यसभा में भी स्थानीय की उपेक्षा क्यों, मुख्यमंत्री जवाब कब देंगे – उत्तम जायसवाल,प्रदेश सचिव,
अब कहा गइस छत्तीसगढ़ सबले बढ़िया – उत्तम जायसवाल
हमर मन ला कब तक ठगबो कांग्रेसी कका – उत्तम जायसवाल
रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कांग्रेस द्वारा राज्यसभा में छत्तीसगढ़ से स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता ना दिए जाने पर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता की बात करने वाले भूपेश बघेल ने राज्यसभा के लिए प्रदेश से चयनित 2 उम्मीदवारों के चयन से उनका असली चेहरा सामने आ गया है। राज्य सरकार प्रदेश कांग्रेस से राज्यसभा के लिए योग्य प्रत्याशी नहीं ढूंढ़ पायी ?
पिछली बार भी खाली हुई दोनों सीटों में से एक में स्थानीय और एक बाहरी को मौका दिया गया था।इस बार भी रिक्त हुई दोनों सीटों में कम से कम एक स्थानीय की उम्मीद थी।
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के चार सांसदों में सिर्फ एक सांसद ही स्थानीय है जबकि तीन अन्य राज्यों से हैं?
प्रदेश में बोरे बासी उत्सव सिर्फ छलावा के अलावा कुछ नहीं है।प्रदेश को लोगों को बोरे बसी और बाहरी खाए खेर मलाई।
उम्मीदवारी चयन के लिए इतने दिनों से सिर्फ सर्कस चल रहा था जबकि लगता है कांग्रेस के अलाकमान ने सब पहले से ही तय कर रखा था। कांग्रेस आलाकमान के आगे नतमस्तक क्यों है भूपेश बघेल क्या जनता की उनपर कोई जवाब देही नही है ? इस तरह से छत्तीसगढ़ के हितों से भूपेश बघेल ने समझौता क्यों किया है? दोनों उम्मीदवारों के राज्यसभा में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व नहीं दिया है। ये छत्तीसगढ़िया के साथ धोखा है। जिसका जनसाधारण में काफी आक्रोश है और आम आदमी पार्टी इसका भरपूर विरोध करती है ।