शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के 26 छात्राओं ने एक दिवसीय कार्यशाला में कलिंगा विश्वविद्यालय नवा रायपुर में सहभागिता दी…
May 29, 2022महासमुंद 29 मई 2022/शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की 26 छात्राओं ने कलिंगा विश्वविद्यालय नया रायपुर में एडवांस इंस्ट्रूमेंट ट्रेनिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला में सहभागिता दी। इस कार्यशाला में छात्राओं ने जीव विज्ञान के उन्नत उपकरणों जैसे एक्स-रे डिफ्रैक्टोमीटर, स्कैनिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप जेल इलेक्ट्रोफॉरेसिस, एचपीएलसी, यूवी विजिबल स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, सेंट्रीफ्यूज बायोकेमिकल एनालाइजर, पीसीआर जेल डॉक्यूमेंटेशन सिस्टम इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही डीएनए इलेक्ट्रोफॉरेसिस प्रोटीन ऐस्टीमेशन एवं सेनर्टिफयूकगेशन की तकनीकी सीखें।
कार्यशाला का आयोजन सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट फैसिलिटी कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर किया गया जिसमें एनके धापेकर डॉ सुषमा पांडे विभाग अध्यक्ष बायोटेक्नोलॉजी डॉ प्रीति विभाग अध्यक्ष रसायन शास्त्र, संदीप प्रसाद तिवारी विभाग अध्यक्ष फार्मेसी ने छात्राओं को विभिन्न उपकरणों के कार्य संबंधी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए एवं डॉक्टर श्वेतलाना नागल विभागअध्यक्ष सूक्ष्म जीव विज्ञान शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय इस सहयोग के लिए कलिंगा विश्वविद्यालय धन्यवाद दिया।