ताजा खबरें -आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम… जानें आपके शहर का दाम.. पढ़ें पुरी ख़बर…
March 30, 2022रायपुर / नई दिल्ली 30 मार्च 2022/ आज फिर पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी जारी है। सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने बुधवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है. नए दाम बुधवार से लागू होंगे।
इससे पहले मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। एक दिन पहले दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।
बता दें कि तेल की कीमतों में पिछले 8 दिनों में यह सातवीं बढ़ोतरी है। तेल कंपनियां 24 मार्च को छोड़कर 22 मार्च से लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं। इस तरह 8 दिन में पेट्रोल 5.20 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, डीजल 5.35 रुपये तक महंगा हुआ है।
बढ़ोतरी शुरू होने से पहले दिल्ली में 95 रु. के करीब था पेट्रोल
नवंबर में दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने ईंधन पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती की थी, जिससे पेट्रोल के रेट 5 रुपये प्रति लीटर की कमी आ गई थी. इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। फिर 2 दिसंबर 2021 को दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को लगभग आठ रुपये कम कर दिया था, जिसके बाद देश कि राजधानी में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका था. जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइट डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर,भारत पेट्रोलियम कंपनी ( BPCL) के उपभोक्ता RSP लिखकर 92231122222 व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं।
वही बात करें छत्तीसगढ़ कि राजधानी रायपुर कि तो पेट्रोल 106.78 रूपए प्रति लीटर जबकि डीजल 98.10 प्रति लीटर हो गया है।