राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने जीता कांस्य पदक…

राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने जीता कांस्य पदक…

March 30, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 30 मार्च 2022/ 34वीं राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा भिवानी, हरियाणा में 24 से 29 मार्च तक आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की जूनियर बालक टीम ने कांस्य पदक जीता। महासमुंद जिले के राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक अम्बिलकर का टीम में शामिल रहकर टीम को मेडल दिलाने में योगदान रहा।


खेल अधिकारी ने बताया कि सब जूनियर एवं जूनियर राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता 2021-2022 का आयोजन छत्तीसगढ़ नेटबॉल एसोसिएशन एवं जिला नेटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में 4 एवं 5 दिसंबर, 2021 को किया गया था। जिसमें प्रदेश के सब जूनियर एवं जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम में जिले के 5 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। सब जूनियर बालक वर्ग में शुभम् तिवारी एवं हिमांशु सिंह, सब जूनियर बालिका वर्ग में दिव्या रंगारे एवं जूनियर बालक वर्ग में अभिषेक अंबिलकर एवं अजय सिन्हा का चयन किया गया था।


कोविड 19 के कारण राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लीग मैच का आयोजन नागपुर, महाराष्ट्र में 22 मार्च से खेला गया, जिसमें क्वालिफाई करने वाली जूनियर बालक टीम आगे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भिवानी, हरियाणा रवाना हुए जो 24 से 29 मार्च 2022 तक आयोजित किया गया।
जिसमें प्रदेश के जूनियर बालक टीम में महासमुंद जिले के राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक अंबिलकर ने हरियाणा में छत्तीसगढ़ की टीम से प्रतिनिधित्व किया। हरियाणा में प्रदेश का पहला मैच वेस्ट बंगाल विरूद्ध छत्तीसगढ़ का हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ ने वेस्ट बंगाल को 43-32 के स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में केरला से हार का सामना करना पडा। कांस्य पदक मैच में छत्तीसगढ़ ने  गुजरात को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया।


खिलाडियों के चयन एवं मेडल जीतने पर खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने खुशी व्यक्त कर बधाई दी। जिला नेटबाल संघ के पदाधिकारी में अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, सचिव विजय महतो, कोषाध्यक्ष पुरन साहू, लालू सोनवानी, आकाश सोनी, विकास सोनी, कुंदन, शुभम, विवेक मंडल, राहुल, अजय, नेहा एवं सभी खिलाड़ियों व नुरेंद्र चंद्राकर, प्रशांत श्रीवास्तव, आदि के साथ विभिन्न खेल संघों से रमाकांत ध्रुव, अंकित जैन, इमरान अली, आशिष कुशवाहा, मनीष चंद्राकर, कपिल पेंदरिया, मुकेश पेंदरिया, सेवन दास मानिकपुरी, हिरेंद्र साहू, सुभाष मंडल, सन्मय, राजेन्द्र, राज झारे सहित परिवार ने बधाई ने दी।