केन्द्रीय विद्यालय में भारत सरकार के प्रपत्र अनुसार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का पूर्व आयोजन…1 अप्रैल को प्रधानमंत्री छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ सार्थक संवाद करेंगे…
March 29, 2022महासमुंद 29 मार्च 2022/ केंद्रीय विद्यालय महासमुंद में आज शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के प्रपत्र अनुसार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का पूर्व आयोजन प्राचार्य अशोक कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में किया गया।
जिसमें प्राचार्य के द्वारा बच्चों व शिक्षकों के साथ सार्थक संवाद किया गया और बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल 2022 को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सार्थक संवाद करेंगे। बच्चों के द्वारा भी आगामी परीक्षा से संबंधित अनेक प्रकार से प्रश्न पूछे गए और उनके मन में उठ रहे प्रश्नों का प्राचार्य महोदय के द्वारा उचित मार्गदर्शन किया गया तथा यह भी बताया कि 1 अप्रैल 2022 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और परीक्षा के तनाव को दूर करने के तरीके पर अपने मन की बात साझा करेंगे।
प्राचार्य महोदय ने सभी बच्चों शिक्षकों व अभिभावकों से आग्रह किया कि सभी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा दिए जा रहे हैं उचित मार्गदर्शन का लाभ उठाएंगे।
कार्यक्रम में पत्रकार विजय जी,लक्ष्मी नाथ चंद्राकर, साहू जी, न्यूज चैनल से अरविंद यादव जी जन्मजय सिन्हा जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र कुमार चंद्राकर व आभार प्रकट शिक्षिका श्रीमती रोहिता बंसोड़ ने किया।