छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा महिला दिवस एवं होली मिलन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ ग्राम नारधा जिला दुर्ग में संपन्न हुआ

छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा महिला दिवस एवं होली मिलन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ ग्राम नारधा जिला दुर्ग में संपन्न हुआ

March 29, 2022 0 By Central News Service

छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज मै महिला दिवस व होली के पावन पर्व के अवसर पर होली मिलन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ बाबा रुखड़ नाथ धाम ग्राम नारधा जिला दुर्ग में संपन्न हुआ
मीडिया प्रभारी भरद्वाज गिरी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान दत्तात्रेय व बाबा रुखड़नाथ स्वामी के पूजा अर्चना कर किया गया मातृ प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा गोस्वामी संगठन सचिव श्री ओम प्रकाश गिरी गोस्वामी जी के संयुक्त तत्वावधान में जिला अध्यक्ष श्री धनराज पुरी गोस्वामी जी के मार्गदर्शन पर दिनांक 27.03.2022 दिन रविवार समय दोप . 2 बजे से शाम 5 बजे तक नंगाडो की थाप व फाग गीतों का धमाल के साथ होली मिलन
व महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं के सम्मान का कार्यक्रम आयोजन कर महिलाओ का सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन सचिव श्री पुखराज बन गोस्वामी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष धनराज पुरी गोस्वामी जी विशेष अतिथि के रुप में बाबा रुखड़नाथ धाम के पुजारी श्री सुरेंद्र गिरी गोस्वामी पप्पू गोस्वामी बद्री गोस्वामी राम पुरी गोस्वामी मनोहर गिरी संगठन संगठन सचिव उमेश गिरी मनीष बन उपाध्यक्ष हरीश बन, सन्तोष गिरी कार्यकारिणी सदस्य खेलन गोस्वामी सुनील भारती महेंद्र गिरी सोनू गिरी विक्की गिरी नीलेश्वर गिरी गंगाधर गिरी शारदा पुरी धर्मेंद्र भारती अभिषेक बन राजा गिरी पिंटू गिरी आप सभी सामजिक बंधु गण मातृ शक्ति से चंद्रकला गोस्वामी चित्रलेखा गोस्वामी शैल भारती सावित्री गोस्वामी संगीता गोस्वामी सरस्वती गोस्वामी अर्चना गोस्वामी गीता गोस्वामी पायल गोस्वामी श्रद्धा गोस्वामी खेमिन गोस्वामी उमा गोस्वामी सीतू गोस्वामी ललिता गोस्वामी उषा गोस्वामी वर्षा गोस्वामी सुशीला गोस्वामी मीरा गोस्वामी गोस्वामी समाज की समस्त माताएं बहने व सभी पदाधिकारी गणों की उपस्थिति में मनाया गया