साम्राज्यवाद और साम्प्रदायिकता के खिलाफ लड़ने का लिया संकल्प,भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को दी श्रद्धांजलि

साम्राज्यवाद और साम्प्रदायिकता के खिलाफ लड़ने का लिया संकल्प,भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को दी श्रद्धांजलि

March 23, 2022 0 By Central News Service



ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच, एस एफ आई, जनवादी नौजवान सभा, इप्टा, दलित शोषण मंच के ऐप्सो के द्वारा संयुक्त रूप से शहीदे आजम भगत सिंह और सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित कर भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष सभा की गई । इस दौरान हुई सभा को चिकित्सक डाक्टर विप्लव बंदोपाध्याय, धर्मराज महापात्र ने भगत सिंह के बम के दर्शन, मैं नास्तिक क्यों हू सहित समाजवाद के प्रति उनके झुकाव और साम्राज्यवाद मुर्दाबाद और इंकलाब जिंदाबाद के नारे के पीछे उनके भावार्थ की विस्तृत चर्चा करते हुए भगत सिंह के सपने का भारत निर्माण करने की राह पर चलने का संकल्प उदघोषित करने का आव्हान किया । सभा में मजदूरों की 28 एवं 29 मार्च की हड़ताल का समर्थन करते हुए वर्तमान मोदी सरकार की किसान, मजदूर विरोधी नीतियों और फासीवादी जनतंत्र विरोधी रुख का पुरजोर विरोध करने का आव्हान किया । इस सभा में शांति एकजुटता संगठन के डाक्टर राकेश गुप्ता, धर्मराज महापात्र, एस सी भट्टाचार्य, प्रदीप गभने, राजेश अवस्थी, सुरेंद्र शर्मा, अरुण कठोते, पत्रकार राजकुमार सोनी, डाक्टर आलोक वर्मा, बालकृष्ण अय्यर, सृजन वर्मा, प्रशांत दुबेले, बी कार्तिक, तनय घाटगे, अनर्व अवस्थी, ललित वर्मा, राजेश पराते, ज्योति पाटिल, अनुसुइया ठाकुर, अलेकजेंडर तिर्की, संदीप सोनी, अर्थों कुमार, मनोहर साहू, देवचरण पटेल, रामनारायण साहू, घनश्याम साहू, डी सी मजूमदार, पवन सक्सेना, पूर्णचंद्र रथ, शेखर नाग, रिमेश, गजेंद्र पटेल, देवेंद्र सोरी, सुभाष साहू, आरिफ दहिया सहित सैकड़ों साथी शामिल थे । सभा के प्रारंभ में आर डी आई ई यू की महिला समिति के साथियों ने ए भगत सिंह तु जिंदा है जनगीत गाकर समा बांध दिया ।