जिला स्वास्थ्य मितानिन संघ के जनक राम बने जिलाध्यक्ष..
March 21, 2022महासमुंद 22 मार्च 2022/ आज जिला स्वास्थ्य मितानिन संघ का पुनर्गठन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष श्री जनक राम नायक ग्राम मंजरही विकासखंड बागबाहरा को बनाया गया, कार्यकारणी अध्यक्ष श्रीमती रूप कुमारी ध्रुव विकासखंड महासमुंद,उपाध्यक्ष श्रीमती सुलोचना चौधरी विकासखंड पिथौरा, सचिव श्रीमती अहिल्या साव विकासखंड बसना, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनीता कुर्रे विकासखंड महासमुंद, सह सचिव श्रीमती रीना चंद्राकर विकासखंड बागबाहरा, संचालक श्रीमती मिथलेश ध्रुव विकासखंड महासमुंद, मीडिया प्रभारी श्रीमती रामेश्वरी डर से ना विकासखंड पिथौरा, श्रीमती आरती दर सेना विकासखंड बसना, श्रीमती शिखा टांडी विकासखंड बागबाहरा, श्रीमती खेमिन साहू विकासखंड महासमुंद, सलाहकार श्री विनोद पांडे ,श्री जोगसिंह पटेल, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती दीपिका चक्रधारी, श्रीमती उमा सोनी, साधना तिवारी ,श्रीमती शशि कुमार, श्रीमती क्षत्राणी, श्रीमती रेखा साहू, श्रीमती नर बाई, श्रीमती हीरा साहू, श्रीमती लीलेश वरी चंद्राकर, श्रीमती मैम बाई , श्रीमती विमला दास, श्रीमती उषा साहू, श्रीमती इस्मिता सिन्हा को सर्वसम्मति से बनाया गया है।
बैठक में सभी विकासखंड के ब्लॉक समन्वयक ,स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, मितानिन प्रशिक्षक का, मितानिन, शहरी मितानिन, हेल्प डेस्क, शहरी मितानिन प्रशिक्षि का, और सभी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी अध्यक्ष सह सचिव कोषाध्यक्ष संचालक मीडिया प्रभारी संरक्षक सलाहकार कार्यकारिणी एवं अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।
संघ में चयन के बाद 3 सूत्रीय मांग को लेकर चर्चा हुई और 1 अप्रैल से प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ की आह्वान में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय जिला स्वास्थ्य मितानिन संघ द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। जिसमें मांग निम्नानुसार है (1) 75% राज्यांश बढ़ाकर 100% बढ़ाने हेतु ।(2) कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र में मितानिन को क्षतिपूर्ति के अलावा 5000 रुपया देने की घोषणा को देने हेतु। (3) मितानिन कार्यक्रम में कार्यरत लोगों को अन्य कारण से निकाले गए हैं उनका टीम गठित कर जांच कराने के संबंध में। यदि यह तीनों मांग जब तक पूरा नहीं होगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा। यह निर्णय उपस्थित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण द्वारा लिया गया है।