अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज कि समस्या से बागबाहरा विकासखंड के ग्रामीणों के साथ छात्र परेशान….
March 21, 2022महासमुंद 21 मार्च 2022/ छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में अघोषित बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जिले के बागबाहरा विकासखंड में कब बिजली आएगी और कब कटेगी इसकी कोई समय सारणी नहीं है। ऐसे में अनियमित विद्युत आपूर्ति ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। गर्मी के मौसम में भी लोगों को बिजली नहीं के कारण पूरी रात मच्छर कटवाते रतजगा कर रात बिता रहे हैं। वहीं विद्युत आधारित व्यवसाय से जुड़े लोगों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर कॉलेज, स्कूल मे पढ़ने वाले छात्र काफी परेशान हैं, क्योकि अभी स्कूल एवं कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों का परीक्षा चल रही है। ऐसे में छात्र अपने अध्ययन कैसे पुरे करेंगे यह एक सबसे बड़ी सवाल है।
बागबाहरा विकासखंड में 210 ग्राम पंचायत अधीन है लेकिन प्रशासन एवं विघुत विभाग के अनुहीनता के कारण हमेशा इनको अंधेरे में रहने कि आदत पड़ गई है। आखिरकार छत्तीसगढ़ सरकार सभी को बिजली देने कि जगह जगह अपने ढोल पीट रहे, तो फिर बागबाहरा क्षेत्र क्यों अछुता रह गया है।
ग्रामीणों एवं छात्रों का कहना है कि विघुत विभाग में कटौती और लो वोल्टेज कि शिकायत हजारों बार कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। जनप्रतिनिधि भी आकर अपने लंबे चौड़े भाषण दे देते लेकिन जब विघुत कटौती कि बात करें तो विभाग में बात करने कहते है।