रासेयो संयुक्त मेगा शिविर में तीसरे दिन सिकलसेल परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया…

रासेयो संयुक्त मेगा शिविर में तीसरे दिन सिकलसेल परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया…

March 9, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 09 मार्च 2022/राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय संयुक्त मेगा शिविर दिनांक 07 मार्च 2022 को शिविर का तृतीय दिवस में शिविर दिनचर्या अनुसार सुबह प्रभात फेरी निकाला गया , प्रभात फेरी पश्चात स्फूर्ति योग सत्यनारायण, दुर्गा , पिलाराम बरिहा एवं जुंबा प्रशिक्षण हितेश यादव द्वारा शिवरार्थियों को दिया गया ।तत्पश्चात स्वल्पाहार के पश्चात परियोजना कार्य के अंतर्गत शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की बाउंड्री वॉल के बाहर सड़क किनारे चबूतरा निर्माण कार्य प्रारंभ किया , महाविद्यालय में नवीन स्थापित जिम का समतलीकरण कर वहां पर उगे कंटीली झाड़ियों एवं अपशिष्ट कचड़े की सफाई किया गया ।साथ ही शिविर स्थल के बाहर के स्थान को स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चला कर वहां उगे घांस, कूड़े करकट की साफ सफाई किया गया साथ ही 07 मार्च को इस मेगा शिविर में रक्तदान शिविर एवं सिकल सेल परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे 65 शिवरार्थियों ने सिकल सेल परीक्षण करवाया एवं 25 लोगों ने रक्तदान किया इन 25 लोगों में प्राध्यापक ,स्वयंसेवक एवं ग्रामीण जन शामिल है ।

जिसमे कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर प्रभारी अजय कुमार राजा ने अपना 71 वां बार रकदान किया, साथ बहुत से शिवारार्थियों ने इस रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्वक पहली बार रक्तदान किया, सभी रक्तदाताओं को जिला अस्पताल खरोरा महासमुंद द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया । इस रक्तदान शिविर मुख्य रूप से शासकीय जिला अस्पताल खरोरा महासमुंद से डॉ. शशि कला कौसाम विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी,ब्लड बैंक काउंसलर सुनील साहू , मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी पूर्ण चंद विशाल ,ओम प्रकाश पटेल , स्टाफ नर्स कुमारी दुर्गेश्वरी साहू, गायत्री साहू, लैब सहायक धीवर जी का अहम योगदान रहा ।

तत्पश्चात स्नान एवं भोजन पश्चात बौद्धिक सत्र प्रारंभ हुआ बौद्धिक सत्र का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती की छायाचित्र में माल्यार्पण कर किया गया इस सत्र में मुख्य वक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद से मजिस्ट्रेट मोहम्मद जहांगीर तिगाला द्वारा समाज में बढ़ते अपराध सुरक्षा एवं न्याय विषय पर प्रकाश डालते हुए शिविरार्थियों को विभिन्न प्रकार के अपराध एवं न्याय के बारे में जानकारी प्रदान किया गया, अपराध क्या है , समाज में अपराध किस कारण से बढ़ते है इनकी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए हम इसे किस प्रकार से निदान कर सकते है उसके बारे में स्वयंसेवकों को बताया गया ,महिलाओं पर हो रहे अपराध को बताते हुए महिलाओं को किस प्रकार से उससे बचा जा सके ,कोई अपराध करें तो कहां शिकायत करना है, कैसे करना है, इससे अवगत कराया साथ ही महिलाओं पर हो रहे अपराध को आप गुप्त रूप से भी बता सकते है जिसके लिए हेल्प लाइन नंबर 15100 की जानकारी शिवरार्थियों को दिया गया ।बौद्धिक सत्र में उपस्थित अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया बौद्धिक सत्र में प्रतिदिन समाचार पत्र का विमोचन किया जाता है जिसमे समाचार पत्र नई पहल का विमोचन मोहम्मद जहांगीर तिगाला के द्वारा किया गया ।

बौद्धिक सत्र एवं चाय काल के पश्चात ग्राम मचेवा में मतदान जागरूकता रैली निकाला गया , रैली के माध्यम से ग्राम वासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया ग्राम वासियों को बताया की मतदान हमारा अधिकार एवं कर्तव्य है इसलिए हमे मतदान अवश्य करना चाहिए इस पर जोर देते हुए ग्रामीण जनों को मतदान करने के लिए आव्हान किया, रात्रिकालीन भोजन पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में बस्तरिया, छत्तीसगढ़ी एवं विभिन्न संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम शिवरार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे ।

शिविर का संचालन डॉ. मालती तिवारी , जिला संगठक रासेयो एवं शिविर नोडल अधिकारी व अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी राजेश्वरी सोनी पीजी कॉलेज महासमुंद,शासकीय बागबाहरा महाविद्यालय ओमप्रकाश मरावी, निर्मल बंजारे श्याम बालाजी बी एड कालेज महासमुंद, चुम्मन लाल निषाद इंडियन कॉलेज महासमुंद, ह्यूमा लिली एवं तरुण ध्रुव शासकीय नवीन चिरको महाविद्यालय, अंजली कर गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल महासमुंद, गीतांजली यादव श्याम विद्यामंदिर महासमुंद के मार्गदर्शन एवं दलनायकों के नेतृत्व में कर रहे है। बौद्धिक सत्र एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयंसेविका श्वेता मालेकर एवं निशि चंद्राकर ने किया