कोडार खल्लारी में कोसरिया यादव समाज के वार्षिक सम्मेलन में पहुंची जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर

कोडार खल्लारी में कोसरिया यादव समाज के वार्षिक सम्मेलन में पहुंची जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर

March 9, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 09 मार्च 2022/ कोडार खल्लारी में कोसरिया यादव समाज के वार्षिक सम्मेलन एवं का आयोजन किया गया था जिसमें महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर अतिथि के रुप में सम्मिलित हुई।

डॉ रश्मि चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यादव समाज का बहुत पुराना इतिहास रहा है। श्री कृष्ण भगवान का जन्म भले ही क्षत्रिय कुल में हुआ लेकिन उनका पालन पोषण यादव कुल में हुआ। यादव समाज कृष्ण भगवान के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर लोगों के लिए अनेकों हित में कार्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना में यादव समाज की एक अहम भूमिका है। यादव समाज को ग्वाला के नाम से भी जाना जाता है जो अनेकों वर्ष से गौ सेवा पर तत्पर हैं। आज इस पवित्र स्थान में कोसरिया यादव समाज के वार्षिक सम्मेलन व संमुदायिक भवन के लोकार्पण में सम्मिलित होकर बहुत ही हर्ष हो रहा है।सामाजिक एकता ही हर समाज को प्रगति की ओर ले जाता है बालिका शिक्षा और नशा का त्याग समाज को हमेशा नइ दिशा प्रदान करता है अंत में सभी सामाजिक बंधुओं को शुभकामनाएं दी

सम्मेलन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि चंद्राकर, सेवन लाल चंद्राकर, अरुण चंद्राकर, नजरुद्दीन भाटी, ब्रिजेन बंजारे, ममता चंद्राकर, ढेलू राम, सुखराम, धरमू यादव, नकुल यादव, बृजलाल यादव, सुनीता यादव, भारती यादव, ओम प्रकाश यादव, काशीराम यादव, गौतम यादव, पुरुषोत्तम यादव, राजेश यादव, नारायण यादव, गेंद राम यादव, मोहन यादव, बलराम यादव, संतोष यादव, रामदयाल यादव, नरसू यादव, जगमोहन यादव एवं समस्त यादव समाज उपस्थित रहे।