राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय संयुक्त मेगा शिविर 5 मार्च से 11 मार्च तक..

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय संयुक्त मेगा शिविर 5 मार्च से 11 मार्च तक..

March 5, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 05 मार्च 2022/ राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय संयुक्त मेगा शिविर दिनांक 05 मार्च 2022 से 11 मार्च 2022 तक, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की संगठन व्यवस्था में ग्राम मचेवा महासमुंद में आयोजित है ।

इस सात दिवसीय संयुक्त मेगा शिविर में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की पुरुष एवं महिला इकाई, इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा, श्याम बालाजी कॉलेज इमलीभाठा महासमुंद, शासकीय खेमराज, लक्ष्मीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा, शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको महासमुंद, गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद, श्याम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इमलीभाठा महासमुंद की रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं कुल 230 शिवरार्थी सम्मिलित हुए है । आज दिनांक 05 मार्च को शिविर का उद्घाटन किया गया।

इस उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. ज्योति पाण्डेय प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, अध्यक्षता डॉ. ई. पी. चेलक प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद विशिष्ट अतिथि बी. एस. ठाकुर प्राचार्य शास. महाविद्यालय, बागबाहरा , डॉ. सरोज चंद्राकर प्राचार्य इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा महासमुंद , अंकिता चंद्राकर प्राचार्य श्याम बालाजी कॉलेज महासमुंद , एम. श्रीनिवास राव प्राचार्य गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल महासमुंद, किरण घृतलहरे सरपंच ग्राम पंचायत मचेवा सम्मिलित हुए ।

शिविर उद्घाटन सत्र की शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो एवं शिविर नोडल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में शिविर जानकारी प्रदान किया, कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. ज्योति पाण्डेय द्वारा एनएसएस झंडोत्तोलन कर शिविरार्थियों को बताया की यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए इतिहास में एक नई पहल बताते हुए स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं प्रेषित की ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. ई. पी. चेलक द्वारा विद्यार्थियों को जब भी अवसर मिले पीछे नहीं हटना चाहिए एनएसएस का शिविर विद्यार्थियों को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होता है जिससे वे अपना व्यक्तित्व का विकास करते है कर शिवरार्थियों को संबोधित किया। ,डॉ. सरोज चंद्राकर ने संगठन में एकता का परिचायक राष्ट्रीय सेवा योजना है मिलकर एक दूसरे की प्रतिस्पर्धा को सीखने का यह बहुत अच्छा सुअवसर है , डॉ. ए. करीम पूर्व समन्वयक गुरु घासीदास वि.वि. बिलासपुर शिविर में आए हुए स्वयंसेवकों को एनएसएस को दिल जुड़ने का आव्हान किया , अंकिता चंद्राकर ने शिविरार्थियों को एनएसएस से जुड़ने की आव्हान किया , एम. श्रीनिवास राव द्वारा स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी एवं स्वयंसेवकों को संबोधित किए । कार्यक्रम का अंतिम उद्बोधन अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर प्रभारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया ।

कार्यक्रम अधिकारी बागबाहरा ओमप्रकाश मरावी, राजेश्वरी सोनी पीजी कॉलेज महासमुंद, निर्मल बंजारे श्याम बालाजी बी एड कालेज महासमुंद, चुम्मन लाल निषाद इंडियन कॉलेज महासमुंद, ह्यूमा लिली शासकीय नवीन चिरको महाविद्यालय, अंजली कर गुड शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल महासमुंद, गीतांजली यादव श्याम विद्यामंदिर महासमुंद, शिविर का दल नायक प्रकाशमणि साहू को बनाया गया ।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार की कला संकाय प्रमुख डॉ. अनुसुइया अग्रवाल, डॉ. जया ठाकुर, डॉ. रीता पांडेय, सरस्वती सेठ, राजेश शर्मा छात्रावास प्रभारी, कुंदन देवांगन, केशर कश्यप, राकेश शर्मा, अतिथि व्याख्याता विजय मिर्चे, गुप्तेश नामदेव एवं महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी चुम्मन लाल निषाद द्वारा किया गया ।