कांग्रेसी पार्टी डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर हुई व्यापक चर्चा..
March 5, 2022
महासमुंद 05 मार्च 2022/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर विभिन्न विधानसभाओं में कांग्रेसी डिजिटल सदस्यता को मजबूती प्रदान करने के लिए महासमुंद विधानसभा के कांग्रेसजनों की बैठक महासमुंद में रखी गई, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर,छत्तीसगढ़ डिजिटल सदस्यता प्रभारी,अमरजीत चावल,महासमुंद विधानसभा डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रभारी अजय नंद के आतिथ्य में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में डॉ. अनिता रावटे सदस्य महिला आयोग,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव नरेंद्र दुबे,जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू,बसना डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रभारी दाऊलाल चन्द्राकर ने सदस्यता को मजबूत कर बुथ को फतह करने का गुर सिखाया।
बैठक में विचार रखते हुए विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार जिस प्रकार प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर सेवा कर रही है, उससे लोगों में कांग्रेस के साथ जोड़कर कार्य करने की ललक पैदा हो रही है इसका परिणाम हमें सदस्यता अभियान में देखने को मिल रहा है गांव-गांव व शहर के वार्डो में मतदाताओं का विश्वास कांग्रेस की ओर बढ़ रहा है परिणाम स्वरूप लोग स्वयं से ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं विधायक चंद्राकर ने क्षेत्र की जनता से यह भी आग्रह किया हमें महंगाई,बेरोजगारी विनाशकारी ताकतों से लड़ने के लिए आगे बढ़कर कांग्रेस का हाथ मजबूत करने का प्रयास करें,जिससे आने वाले समय में हम अपनी पीढ़ी को अच्छा वातावरण दे सके।
जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि कोई भी अकेले कुछ नहीं कर सकता लेकिन जब संगठन साथ हो तो वह सब बहुत कुछ कर सकते हैं जिस प्रकार आप सभी कांग्रेसियों का साथ मुझे मिल रहा है तो मैं हर मुकाबले का डटकर मुकाबला कर सकता हु, फलस्वरुप कांग्रेस संगठन पूरे जिले में मजबूत हुआ है मुझे पूर्ण विश्वास है कि डिजिटल सदस्यता अभियान का यह महापर्व भी हम सफलता से हासिल कर लेंगे सिर्फ आप सभी कांग्रेसजन इसमें थोड़ी-थोड़ी आहुति देने का कार्य करें।
प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला ने डिजिटल सदस्यता कैसे करें और उस में आने वाले अड़चनों को कैसे दूर कर सदस्यता अभियान को पूरे छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले को प्रथम लाने का संकल्प दिलाया एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे सदस्यता अभियान के विषय पर गंभीर विचार विमर्श किए बैठक को संबोधित करते हुए महासमुंद के प्रभारी अजय नंद ने कहा कि हमें सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाना है लेकिन हमें हर बूथों में भी सदस्य अभियान को भी गति देना है इसलिए आवश्यक है कि सदस्यता के साथ-साथ बूथों को मजबूत करने के लिए कार्य करना है।
बैठक का प्रस्तावना शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलावन बघेल ने रखा एवं शहर की गतिविधियों की जानकारी दी बैठक में कार्यकर्ताओं को ढेलु निषाद,खिलावन साहू आदि ने अपने विचार रखे जिसमें विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर,जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला,डॉ.अनिता रावटे जी महिला आयोग सदस्य,प्रदेश सचिव नरेंद्र दुबे,डिजिटल प्रभारी अजय नंद,जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू,प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ढेलु निषाद,खिलावन साहू,प्रभारी महामंत्री शहर गुरमीत चावला,सुनील शर्मा,सोमेश दवे,गौरव चंद्राकर,सुरेश द्विवेदी,अमर अरुण चन्द्राकर,नेताप्रतिपक्ष राशि महिलांग,सेवनलाल चन्द्राकर,थनवार यादव,वीरेंद्र चंद्राकर,सुनील शर्मा,तारा चंद्राकर,ममता चंद्राकर,ब्रिजेन बंजारे,अन्नू चंद्राकर,राजेश जैन,सचिन गायकवाड,देवेश कुमार शर्मा,के.के.साहू,गजेंद्र साहू,धर्मेंद्र धीवर,जीवन यादव,विजय बघेल,आरिफ बेग,खिलावन ध्रुव,नंद कुमार पटेल,जितेंद्र साहू,गुलसागर पटेल,गिरजा शंकर चंद्राकर,ईश्वर यादव,लखन चंद्राकर,लोमेश यादव,शैलेंद्र,संतोष धीवर,दिलीप चंद्राकर,गौतम सिन्हा,संतराम,मदनलाल बोरे,सतीश कन्नौजे,चमन चंद्राकर,डमरूधर मांझी,दिनेश दुबे,अनवर हुसैन,सुनील चंद्राकर,छगनलाल जांगड़े,डिगेश्वर सत्यम,तीरथ ठाकुर,रमन सिंह ठाकुर,दारा साहू,द्रोण कुमार चंद्राकर,विवेक पटेल,केशव चौधरी,मेघराज साहू,बसंत चंद्राकर,ओम प्रकाश यादव,केवल राम धीवर, मोहन लाल यादव,अनिकेत गिरी गोस्वामी, साहिल कुमार,दीपक पटेल रुपेश प्रजापति,श्याम कुमार विश्वकर्मा,बिहारी पटेल,राधेश्याम सिन्हा,निर्मल जैन,हेमंत कुर्रे,रेखराज पटेल,इमरान कुरेशी,पुनीत राम पटेल,मृत्युंजय बोस,रामनारायण मूर्ति,श्रीमती ऋषि वर्मा,डी.आर. नायक,टोमन सिंह कागजी, इन सभी ने अपने विचार रखें बैठक कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा ने एवं आभार धन्यवाद जिला सचिव राजेश जैन ने प्रगट किया।