ओबीसी महासभा ने युवा प्रदेश अध्यक्ष चन्दू देवांगन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार तहसीलदार मनीष देव साहू और एस डी एम को शौपा ज्ञापन
February 24, 2022
दिनांक 24 फरवरी 2022 दिन गुरुवार को ओबीसी महासभा ने युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रजीत (चन्दू)देवांगन जी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री के नाम रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार, तहसीलदार मनीष देव साहू और एस डी एम को ज्ञापन शौपा जिसमें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में योजना ,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत सहायक संचालक हेतु 10 पदों में से ओबीसी के लिए केवल एक पद दिया गया है। 100 बिंदु में प्रकाशित आरक्षण/ रोस्टर मे किए गए त्रुटि के लिए ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया साथ ही पेसा कानून को लेकर पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों में निवासरत ओबीसी को होने वाली संभावित हानि से अवगत कराया गया
उक्त कार्यक्रम में युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी मनोहर देवांगन जी ,प्रदेश प्रभारी बौद्धिक प्रकोष्ठ डॉ. आशिया जी, प्रदेश सचिव किरण देवांगन जी,रायपुर संभाग अध्यक्ष हेमंत साहू जी, जिला शहर अध्यक्ष डिगेश्वर सेन जी, जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजेश नायक जी,शहर युवा सलाहकार सोहन देवांगन, शहर युवा संरक्षक प्रेम बरसोड जी, शहर युवा उपाध्यक्ष मुकेश देवांगन जी,जिला उपाध्यक्ष उत्तम पटेल जी,युवा शहर सहसचिव सोनू देवांगन जी इत्यादि लगभग 30 सदस्यगण उपस्थित हुए थे