सतीष पसेरिया ने कहा राजस्थान सरकार की तरह छत्तीसगढ़ सरकार भी आगामी बजट सत्र में पुरानी पेंशन करे बहाल…
February 24, 2022रायपुर। प्रदेश उपाध्यक्ष अंशदाई पेंशन कल्याण संघ सतीष पसेरिया ने राजस्थान सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भी राजस्थान सरकार की तरह आगामी बजट सत्र में पुरानी पेंशन करे बहाल कर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को राहत प्रदान करें।
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की है जो सराहनीय पहल है। अंशदाई पेंशन कल्याण संघ आवाज बुलंद करते आ रही है। राजस्थान सरकार के इस कदम की सराहना की है।
राजस्थान सहित देश के सभी राज्य गत कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अंशदाई पेंशन कल्याण संघ के बैनर तले अपनी आवाज बुलंद करते आ रहे हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष अंशदाई पेंशन कल्याण संघ सतीष पसेरिया ने बताया कि राजस्थान में पुरानी पेंशन की घोषणा होने से छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों में भी आशा की एक किरण दिखाई दे रही है, निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इसी बजट सत्र में पुरानी पेंशन को पुनः बहाल कर करने की घोषणा कर के सभी नए पेंशन योजना के कलंक को समाप्त करने का काम करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष अंशदाई पेंशन कल्याण संघ सतीष पसेरिया
ने आगे बताया की राजस्थान में यह योजना लागू होने से 2004 से नियुक्त सभी कर्मचारियों को इसका लाभ होगा रिटायरमेंट के बाद अपनी बाकी जीवन अच्छे से व्यतीत कर पाएंगे , नई पेंशन योजना लागू होने के पश्चात से ही सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को नाममात्र की पेंशन ही मिल पाती थी। जिससे वह अपने परिवार को चलाने में कई कठिनाइयां का सामना करते है। कांग्रेस सरकार ने अपने जनघोषण पत्र में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की थी परंतु आज पर्यंत शासन ने घोषणा नही की है।छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भी पुरानी पेंशन पुनः लागू कर राज्य के कर्मचारियों को सौगत प्रदान कर सकते है।