रिलायंस कैपिटल की अनुषंगी इकाइयों के लिये बोली जमा करने की तारीख 17 दिसंबर तक बढ़ायी गयी

December 7, 2020 0 By Central News Service

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) कर्ज संकट में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी प्रवर्तित रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस कैपिटल लि. (अरसीएल) ने सोमवार को कहा कि डिबेंचर धारकों की समिति ने कंपनी की अनुषंगी इकाइयों के लिये बोली जमा करने की तारीख बढ़ाकर 17 दिसंबर कर दी है। आरसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कमेटी ऑफ डेबेंचर होल्डर्स ने रिलायंस कैपिटल की कुछ अनुषंगी इकाइयों… की संपत्ति बिक्री के लिये रूचि पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 दिसंबर, 2020 करने का निर्णय किया है।’’ समयसीमा बढ़ाये जाने के अलावा अन्य नियम एवं शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमेटी ऑफ डिबेंचर होल्डर्स और डिबेंचर ट्रस्टी विस्ट्रा… आईटीसीएल इंडिया लि. की अगुवाई में आरसीएल की अनुषंगी इकाइयों में हिस्सेदारी बेची जा रही है। कंपनी के ऊपर करीब 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। हिस्सेदरी बिक्री को लेकर रूचि पत्र जमा करने की अंतिम तिथि एक दिसंबर थी। कुल मिलाकर, कर्जदारों की सलाहकार कंपनियां एसबीआई कैपिटल मार्केट और जे एम फाइनेंशियल सर्विसेज ने 60 अलग-अलग बोलियां प्राप्त की हैं। आरसीएल की अनुषंगी इकाइयों रिलायंस जनरल इंश्यारेंस, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, रिलायंस सिक्योरिटीज, रिलायंस फाइनेंशियल लि. और रिलायंस एसेट रिकंस्ट्रक्शन लि. में पूरी या कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिये बोलियां आमंत्रित की गयी हैं।