केनरा बैंक ने पात्र संस्थागत नियोजन के लिए प्रति शेयर आधार कीमत 103.50 रुपये तय की

December 7, 2020 0 By Central News Service

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) केनरा बैंक ने अपने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के लिए प्रति शेयर आधार कीमत 103.50 रुपये तय की। क्यूआईपी से बैंक की योजना 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की है। इस संबंध में बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को जानकारी दी। बैंक ने अपनी सालाना आम बैठक में क्यूआईपी से 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की अनुमति प्राप्त की थी। बैंक के निदेशक मंडल की पूंजी योजना प्रक्रिया उप-समिति की सात दिसंबर को हुई बैठक में क्यूआईपी निर्गम खोलने और आधार कीमत को मंजूरी दी गयी। समिति की अगली बैठक 10 दिसंबर को होगी, जिसमें शेयर की निर्गम कीमत और आवंटन किए जाने वाले शेयरों की संख्या पर निर्णय लिया जाएगा।