दो करोड़ की लागत से होगा नहर लाइनिंग कार्य, संसदीय सचिव ने किया विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन..

दो करोड़ की लागत से होगा नहर लाइनिंग कार्य, संसदीय सचिव ने किया विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन..

February 15, 2022 0 By Central News Service



महासमुंद 15 फरवरी 2022/ कोडार जलाशय के परसाडीह वितरक नहर और पासीद जलाशय की नहरों में दो करोड़ की लागत से लाइनिंग का कार्य कराया जाएगा। आज मंगलवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने नहर लाइनिंग कार्य का शुभांरभ किया।


आज मंगलवार को कोडार जलाशय के परसाडीह वितरक नहर और पासीद जलाशय की नहरों में लाइनिंग कार्य के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, अरुण चंद्राकर, थनवार यादव, राधेश्याम ध्रुव, लालाराम निषाद, जयंती पटेल, रमेश चौधरी, गजाधर निषाद, माणिक साहू, तोषण कन्नौजे, गजेंद्र साहू, जयप्रकाश यादव मौजूद थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता में रही है। लगातार इस दिशा में प्रयास करने के साथ ही शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराया जाता रहा है। नतीजतन तीन साल के उनके कार्यकाल में अब तक 80 फीसदी से अधिक नहरों का लाइनिंग कार्य का काम हो गया है। उन्होंने कहा कि परसाडीह वितरक नहर में लाइनिंग कार्य पूरा होने से कौंवाझर, पिरदा, मालीडीह, गुडरूडीह व परसाडीह के करीब एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। इसी तरह पासीद जलाशय की नहरों में लाइनिंग कार्य पूरा होने से न केवल सिंचाई सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि अनावश्यक पानी रिसाव भी रूकेगा। टेल एरिया तक सुगमतापूर्वक सिंचाई सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार किसानों की सरकार है। किसानों के हित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता विश्वकर्मा जी, एसडीओ पीयूष देवांगन, मिश्रा जी, मुकेश चंद्राकर, समीर तिवारी सहित जितेंद्र यादव, विजय बांधे, आनंद पटेल, कीर्ति बघेल, नंदलाल पटेल, सुनील चंद्राकर, नारायण पटेल, अशोक ध्रुव, देवनारायण ध्रुव, कांशीराम ध्रुव, कमलनारायण ध्रुव, शत्रुघन निषाद, पंचू ध्रुव, गंगाधर ध्रुव, खिलावन निषाद, रामप्रसाद ध्रुव आदि मौजूद थे।

अमलोर में 90 लाख की लागत से विकास कार्यों की मिली सौगात


ग्राम पंचायत अमलोर में 90 लाख रूपए की लागत से विकास कार्यों की सौगात मिली है। आज मंगलवार को संसदीय सचिव चंद्राकर ने पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण के साथ ही मखमला नाला में तटबंध निर्माण, गौठान में फेसिंग कार्य व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि कुछ महीने में पानी टंकी का निर्माण होने के साथ ही पाइपलाइन का विस्तार हो जाएगा। इससे ग्रामीणों के घरों तक साफ पानी की सप्लाई हो सकेगी।