सामाजिक उत्थान में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो – उमेश,प्रांताध्यक्ष का मुंगेली प्रवास – गोस्वामी समाज की बैठक

सामाजिक उत्थान में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो – उमेश,प्रांताध्यक्ष का मुंगेली प्रवास – गोस्वामी समाज की बैठक

February 15, 2022 0 By Central News Service

रायपुर 15 फरवरी 2022/”समाज का प्रत्येक व्यक्ति महत्वपूर्ण है और सभी के सहयोग से ही समाज का उत्थान संभव है। अनुभवी व वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में युवाओं को आगे आना होगा। मातृशक्ति की भी समाज में भागीदारी सुनिश्चित हो, तभी समाज आगे बढ़ेगा और यह हम सबकी जिम्मेदारी है।” उक्त बातें मुंगेली प्रवास के दौरान प्रांताध्यक्ष उमेश भारती गोस्वामी ने व्यक्त किया। समाज के जिला सचिव भरत गिरि के निवास पर आयोजित लघु बैठक में प्रांताध्यक्ष ने कहा “अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सामाजिक दायित्वों को पूरा करने की जवाबदेही भी हमारी है। एक सकारात्मक सामाजिक सोच के साथ थोड़ा समय, श्रम और अर्थ निकालना होगा। व्यक्तिगत हितों को त्यागकर व्यापक सामाजिक हित हेतु चिंतन की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दक्षेन्द्र पुरी ने बताया कि “कोरोना काल के दौरान सामाजिक गतिविधियां कमजोर हुई है। पुनः नई ऊर्जा के साथ सामाजिक कार्यों में तेजी लाना है। जिले में सघन सदस्यता अभियान चलाकर मार्च तक शत् प्रतिशत सदस्यता पूर्ण कर लिया जाएगा।” जिला सचिव भरत गिरि ने कहा कि “जिले का कार्यकाल पूर्ण हो गया है। सदस्यता के पश्चात् इकाई का निर्वाचन कर पुनर्गठन कर लिया जाएगा।” इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दक्षेन्द्र पुरी, प्रांतीय संगठन सचिव पोखराज बन, जिला सचिव भरत गिरि, प्रांत के सहसचिव प्राणेश्वर गिरि, सुशील गिरि, बद्री पुरी, पप्पू जनार्दन सहित जिले के गोस्वामीजन उपस्थित थे।