कोरोनावायरस से बचाव के लिए स्वयंसेवकों द्वारा रोको अउ टोको अभियान..

कोरोनावायरस से बचाव के लिए स्वयंसेवकों द्वारा रोको अउ टोको अभियान..

February 15, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 15 फरवरी 2022/ कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, संदीप यादव व मनप्रीत बग्गा जिला नोडल अधिकारी, रासेयो जिला संगठक डॉ. मालती तिवारी , कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अजय कुमार राजा व कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती राजेश्वरी सोनी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु रोको अउ टोको अभियान सतत चलाया जा रहा है।

इस अभियान का शुभारंभ दिनांक 7 फरवरी 2022 को जिला पंचायत महासमुंद में कलेक्टर के दिशा निर्देश मे हुआ जिसमें महासमुंद और बागबाहरा के कुल 110 वालंटियर शामिल हुए।जिला पंचायत महासमुंद में प्रशिक्षण के दौरान सभी को मास्क, टी-शर्ट एवं सेनीटाइजर वितरण करके स्वयंसेवकों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी स्वयंसेवकों को रोको और टोको अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया व यूनिसेफ के अधिकारीयों के द्वारा स्वयंसेवकों को उनके अधिकारों व दायित्वों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान अन्य जितने भी अधिकारी थे सभी ने अपने उदबोधन से स्वयंसेवकों को प्रेरित किया।

इस अभियान के तहत 8 फ़रवरी को जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा चलाये जा रहे इस रोको अउ टोको अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने बस स्टेशन, सब्जी मंडी, सदर बाजार, गांधी चौक से रैली निकालकर आमजनों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन महासमुंद की तरफ से अनुरोध किया गया। इसी अभियान के तहत 9 फरवरी को एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गुरु गोविंद सिंह उद्यान से लेकर महावीर पार्क तक जनजागरुकता रैली निकाल कर विभिन्न नारों के माध्य्म से लोगों को जागरुक किया। 13 फ़रवरी को जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा चलाया गया प्रोग्राम रोको टोको अभियान के अंतर्गत वॉलिंटियर ने बरौंडा चौक, किलकारी गार्डन, बस स्टेण्ड, कचहरी चौक, नगर पालिका, गोल बाजार , सब्जी मंडी के अंदर जाकर राहगीरों को कोरोना महमारी से बचाव के बारे में बता कर सभी लोगो को इस महमारी के दौर मे जिम्मेदारी का एहसास दिलाया।

इस अभियान में स्वयंसेवक प्रियांशु तिवारी,खेमराज यदु, मयंक देवांगन ,हेमराज हरवानी ,मनोज देवांगन, धैलेंद्र बघेल ,मायावती बिरले, मनीषा कोसरे, अरुणा सोनवानी, नीलकंठ पटेल ,रिया चंद्राकर, विधि सोनी, सोनिया साहू ,टिकेश्वरी यादव ,सोनम यादव ,गीतांजलि ध्रुव, लोकेश्वरी पटेल ,चंचल चंद्राकर, उमेश देवांगन ,ओमप्रकाश देवांगन ,फालेश्वर, भूपेश साहू ,दिगेश्वर साहू , डीगेश्वर यादव, दिनेश साहू अपने कार्यक्रम अधिकारियों के मार्गदर्शन मे सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है ।