मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का बड़ा बयान- हिजाब समुदाय से हैं … स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए.. युपी में भगवा धारी मिलेंगे…

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का बड़ा बयान- हिजाब समुदाय से हैं … स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए.. युपी में भगवा धारी मिलेंगे…

February 14, 2022 0 By Central News Service

रायपुर 14 फरवरी 2022/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिजाब विवाद पर अपनी राय जाहिर की है। यूपी में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग के बीच न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिजाब विवाद पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा है कि स्कूल में ड्रेस कोड लागू होनी चाहिए। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या वह प्रदेश में सभी को भगवा पहनने का आदेश दे सकते हैं?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”भारत की व्यवस्था संविधान के अनुरूप चलनी चाहिए, हमारी व्यक्तिगत आस्था और पसंद-नापसंद हम देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते हैं। क्या मैं उत्तर में सभी कर्मचारियों या लोगों को बोल सकता हूं कि आप भी भगवा धारण करें? स्कूल में ड्रेस कोड लागू होना चाहिए।”

सीएम योगी ने आगे कहा, ”स्कूल का विषय है, स्कूल के अनुशासन का विषय है। आर्मी में कोई कहेगा कि हम अपने अनुसार चलेंगे, फोर्स में कोई इस प्रकार की बात कहेगा? कहां अनुशासन रह पाएगा। व्यक्तिगत आस्था आपकी अपनी जगह होगी, लेकिन जब संस्थाओं की बात होगी तो हमें संस्था के नियम कानून को हमें मानना होगा।”

गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक नहीं होगा साकार: योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए भारत में विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं। सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है। नया भारत संविधान के अनुरूप चलेगा, शरीयत के अनुरूप नहीं। मैं स्पष्ट कहता हूं राजनीति एवं समुदाय के लोगों का देश के भलाई में प्रयोग करो ना कि उनको अलगाव करके । शिक्षा का मंदिर धर्म या मजहब देखकर शिक्षा नहीं देता , उनके लिए सभी एक सामान है।

सौजन्य न्यूज एजेंसी एएनआई