
अतिथि के रूप में न्यौता देकर उनके हाथों केक कटवाकर लोगो ने खुशियां मनाई – अशवंत तुषार साहू
February 5, 2022
महासमुंद 05 फरवरी 2022/विधानसभा महासमुंद के अंतर्गत अनेको गांवों में बेमचा, कोनकेरा, इमली भाटा, एकता चौक,मुढेना,बेलसोन्ड, बोरियाझर, मोगरा ,झालखमरिया, सिर्गिड़ी ,में किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी को अतिथि के रूप में न्यौता देकर उनके हाथों केक कटवाकर लोगो ने खुशियां मनाई । बुजुर्गों व माताओं ने दिया तुषार साहू को लंबी उम्र की दुआ आशीर्वाद दिया ,तुषार साहू के द्वारा सभी ग्राम वासियों का तह दिल से धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।
साथ में उपस्थित मोंगरा सरपंच रिखी,भेखलाल साहू झालखम्हरिया सरपंच यशवंत साहू, खेमराज साहू ,भवन सिन्हा, नीतिस सिन्हा, रेवा साहू, योगेश चंद्राकर, गुमान यादव, उमेश साहू, इवन साहू, आनंद साहू, ताराचंद साहू एवं नारी शक्ति व बच्चे बहुत ही अधिक संख्या में गांव में उपस्थित रहें।
