अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कि मांगों को जायज ठहराते जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भेख लाल साहू ने समर्थन दिया..

अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कि मांगों को जायज ठहराते जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भेख लाल साहू ने समर्थन दिया..

February 5, 2022 0 By Central News Service

बागबाहरा 05 फरवरी 2022/ छत्तीसगढ़ वन विभाग दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के द्वारा प्रदेश संघ के आह्वान पर लंबित वेतन भुगतान एवं नियमतिकरण के माँग पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बागबाहरा में आंदोलन रत कर्मचारियों को भेख लाल साहू जनपद उपाध्यक्ष ने अपना समर्थन दिया।

आंदोलन रत कमर्चारियों जो कि वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी जिन्हें बहुत कम दर पर वेतन मिलता है उनमें से काष्ठागर में कार्यरत कर्मचारियों को 9 माह साथ ही गोदाम रक्षक कर्मचारियों को 5 माह से वेतन नही मिला जिसके कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई है ,परिवार के पास चूल्हे जलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार जानबूझकर वेतन भोगी कर्मचारियों को मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। राज्य सरकार के घोषणा पत्र में स्पष्ट है कांग्रेस की सरकार आने पर जितने भी विभाग है उनमें कार्यरत सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जायेगा पर साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद अपने किये वादे से कोषों दूर है।मैं राज्य सरकार से माँग करता हूँ कि तत्काल उनकी जायज माँगो को पूर्ण करे । अन्यथा की स्थिति में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के साथ मिलकर सड़क की लड़ाई में हमारी सहभागिता पुरजोर तरीके से रहेगी।