उल्बा पहुंचकर आदिवासी बेटी किरण दीवान के परिजनों से मिले, कहा कि बलिदान देने वाली बेटी का प्रतिमा स्थापित हो – किसान नेता अशवंत तुषार साहू
February 2, 2022महासमुंद 03 फरवरी 2022/ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम उल्बा पहुंचकर प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पटेवा में गणतंत्र दिवस की शाम ध्वजाउत्तोलन के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से मृत आदिवासी छात्र किरण दिवान के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त व उसके दशगत्र कार्यक्रम में सम्मिलित होकर किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने चन्दन गुलाल से पुष्पा श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान परिजनों व ग्राम वासियों ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा आदिवासी बेटी किरण के बारे में बताएं कि वह मेधावी , होनहार छात्रा में थीं अपने से छोटे उम्र के लड़कियों को हमेशा आर्थिक स्थिति के जुझ कर पढ़ई में मना लगाने कि बात करतीं थी ,स्वं किरण अपने पैरों में खड़े होकर माता पिता गांव एवं देश का नाम रौशन करना चाहतीं थीं,किरण पढ़ई पूरी करने के बाद सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहती थी। लेकिन किरण बेटी ने ठानी थे वह कर दिखाया देश कि सेना में नहीं गई लेकिन देश के तिरंगे के लिए अपनी जान न्यौछावर कर तिरंगे को झुकने नहीं दिया , उन्होंने अपने जान कि कुर्बानी देकर तिरंगे कि शान को बरकरार रखा।
साहू जी ने शासन से अनुरोध किया कि स्व. किरण दिवान जो कि अपने अंतिम समय तक देश कि सेवा कि उनकी प्रतिमा कन्या छात्रावास के साथ पटेवा के चौराहे में स्थापित कर आदिवासी बेटी कि इस बलिदान को हमेशा यादगार पल में पहचान दें।