राहुल गांधी छत्तीसगढ़ मे भूपेश सरकार से जनघोषणा पत्र मे पूर्ण शराबबंदी सहित अन्य सभी वायदे को अमल करायें -नवीन पटेल
February 2, 2022
बागबाहरा 02 फरवरी 2022/ भाजपा नेता नवीन पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भूपेश सरकार व कांग्रेस पर तीव्र हमला बोलते हूए राहुल गांधी को जन घोषणा को लेकर कटघरे मे खड़े किये। पटेल जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस सरकार के तीन साल बीतने के बावजूद अपने लोकलुभावन जन घोषणा पत्र मे प्रदेश की जनता से गंगा जल की शपथ लेकर वायदे किये थे, जिसे पूर्ण करने मे भूपेश सरकार नाकारा साबित हुए हैं। पूर्ण शराबबंदी, युवाओं को पच्चीस सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता,सहित अन्य सभी घोषणाओं को़ अमल नही कर रहे हैं।
प्रदेश की जनता आश भरी नजरों से वायदों को अमल कराने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी को टकटकी निगाहों से देख रहे हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र मे प्रदेश मे पूर्ण शराबबंदी करने,युवाओं को पच्चीस सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने,वरिष्ठ नागरिकों को एक हजार एवं पंद्रह सौ रुपये पेंशन देने,दो साल का बोनस देने, विधवा महिलाओं को एक हजार पेंशन देने,कर्मचारियों से सम्बंधित घोषणा सहित की गई अन्य वायदे अधर मे है। कांग्रेस ने महिलाओं, युवाओं, कर्मचारियों एवं किसानों सहित सर्वाहारा वर्ग को छला है। छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस वायदों की लालीपॉप दिखाकर सरकार बनाने मे कामयाब हो तो गई है किंतु वायदों को अमल करने की नीयत ही नही है। सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष प्रदेश मे पूर्ण शराबबंदी की घोषणा को अमल करने की माग करने पर बेतुकी पूर्ण शर्त व तर्क देते हैं।
पटेल जी ने कटाक्ष सवाल के जरिए पुछा कि राहुल जी आपने ही शायद कांग्रेस की जनघोषणा पत्र विमोचन किये थे, और इसे अमल ना करके भूपेश नेतृत्व कांग्रेस सरकार क्या अपने ही नेता को नीचा दिखाकर व अपमान कर रहें हैं?
छत्तीसगढ़ के जनता के विश्वास पर खरे उतरने, शायद अपने प्रतिष्ठा को धूमिल होने नही देंगे? क्या राहुलजी अपने सम्मान ,स्वाभिमान के खातिर भूपेश सरकार से जनघोषणा पत्र को पूर्ण अमल करायेंगे?