देश में 30 करोड़ युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए पीडब्ल्यूसी ने की यूनिसेफ, यु-वाह के साथ भागीदारी
December 7, 2020नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) पीडब्ल्यूसी इंडिया ने अगले 10 साल में देश के 30 करोड़ युवाओं का कौशल उन्नयन करने और डिजिटल अंतर पाटने के लिए यूनिसेफ और यु-वाह के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इसका मकसद युवाओं को समाज में बदलाव लाने वाला बनाना है। यूनिसेफ और पीडब्ल्यूसी (प्राइसवाटरहाउसकूपर्स) ने एक संयुक्त बयान में सोमवार को यह जानकारी दी। पीडब्ल्यूसी ने कहा कि यह उसकी यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र की बाल संरक्षण संस्था) के साथ वैश्विक भागीदारी का हिस्सा है। इसका लक्ष्य विविध क्षेत्रों की साझेदारी वाले मंच यु-वाह के सहयोग से 2030 तक दुनिया की 1.8 अरब की युवा आबादी को स्कूल से निकलकर कामकाजी दुनिया में काम करने लायक बनने में मदद करना है।