छाया वर्मा ने किया गोस्वामी समाज भवन का लोकार्पण

छाया वर्मा ने किया गोस्वामी समाज भवन का लोकार्पण

January 27, 2022 0 By Central News Service

महादेवघाट रायपुरा स्थित गोस्वामी समाज भवन का लोकार्पण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद श्रीमति छाया वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ उन्होंने सनातन संस्कृति में गोस्वामीजनों के महत्व को स्वीकार करते हुए बताया कि वे कई दशक से इस समाज से जुड़ाव महसूस करती रही है इसीलिए उन्होंने सामाजिक भवन के लिए प्राथमिकता के साथ स्वीकृति दी थी, हिन्दू संस्कार के विभिन्न पहलुओं को गोस्वामी समाज के लोगों ने आज भी सहेज कर रखा है जोकि उल्लेखनीय है। इस अवसर पर अध्यक्षता समाज के प्रांतीय अध्यक्ष उमेश भारती ने की, उन्होंने बताया कि सहयोग और अनुशासन ही समाज की कसौटी है, सभी तरह के लक्ष्यों को आपसी समन्वय के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। समाज के जिलाध्यक्ष वेदपुरी गोस्वामी ने सांसद को समाज से जुड़े गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि कोरोना काल में भी समाज की ओर से कई महत्वपूर्ण कार्य हुए है, उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब इसमें सबकी सहभागिता रहे, समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म कर एक नए और सशक्त आधार की आवश्यकता है, उन्होंने सांसद निधि से प्राप्त भवन के लिए छाया वर्मा का जिला गोस्वामी समाज रायपुर की ओर से आभार व्यक्त किया, उन्होंने आगे समाजजनों के समक्ष यह जानकारी दी कि जल्द ही भवन के ऊपरी तल में सर्वसुविधायुक्त चार कमरे के साथ भोजनकक्ष और शौचालय का निर्माण किया जाएगी, यहां बिजली-पानी की चौबीस घंटे आपूर्ति रहेगी, इसका निर्माण सभी के सहयोग से किया जाएगा, यदि कोई चाहे तो अपने पूर्वजों की स्मृति में कमरा निर्माण के लिए सहयोग कर सकता है। गोस्वामी समाज के प्रांतीय संरक्षक चित्रसेन गिरी ने बताया कि गोस्वामी समाज सनातन परंपरा का संवाहक है यह ऐसा समुदाय है जहां धार्मिक आस्था को केंद्र में रखकर काम किया जाता है, हम सभी मिलकर आगे और भी अधिक दृढ़ता से समाज हित में कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर योगेंद्र पुरी पप्पू, केशव गिरी, पुखराज बन, अश्वनी बन, अरविंद गोस्वामी, विष्णु गिरी, किशोर गिरी, घनश्याम पुरी, लखन पुरी, दाऊ गिरी, रम्मू गोस्वामी आदि उपस्थित थे।