कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में 73वॉ गणतंत्र दिवस मनाया गया

कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में 73वॉ गणतंत्र दिवस मनाया गया

January 27, 2022 0 By Central News Service

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि देश के सबसे बडे व्यापारिक संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में 73वॉ गणतंत्र दिवस मनाया गया। 73वॉ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अथिति कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी जी थे।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी ने सर्वप्रथम भारत माता के तस्वीर पर माल्यापर्ण किया एवं पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान एवं भारत माता की जय के नारे लगाये गये। श्री पारवानी जी ने गणतंत्र दिवस उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं व्यापारियों को 73वॉ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनॉए दी।

कैट सी.जी. चैप्टर के 73वॉ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित रहेः- भारामल मथानी, अमर पारवानी, अमर गिदवानी, विक्रम सिंह देव, वासु माखीजा, सुरिन्दर सिंह , भरत जैन, अजय तनवानी, विजय शर्मा, राकेश ओचवानी, पवन वाधवा, जय नानवानी, निलेश मुंदड़ा, नरेश कुमार पाटनी, महेश खिलोसिया, राजेश माखीजा, जनक वाधवानी, कान्ती पटेल, विजय जैन, सतीश श्रीवास्तव, जीवत बजाज, मोहन लाल तेजवानी, सुरेश गंगवानी, परमानन्द जैन (सायकल एसोसियेशन), सुरेश पाटनी एवं जुगल मुंदड़ा आदि।