कोविड-19 वैक्सिन टीकाकरण अभियान कार्यक्रम में मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया

कोविड-19 वैक्सिन टीकाकरण अभियान कार्यक्रम में मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया

January 16, 2021 0 By Central News Service

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड -19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान का आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरे देश की जनता को संबोधित किया। देश के सभी 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की वैक्सिन जोन के चयनित स्थानों में 3006 जगहों पर स्वास्थ्य विभाग के निगरानी में एकसाथ यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सिन का टीकाकरण अभियान से जुड़े और लोगों में जागरूकता लाए, लेकिन ऐसा नही कि ढ़िलाई मिलेगी अभी भी मास्क और दो गज की दूरी बनाए रखें।
पहले चरण में स्वास्थय विभाग के कार्यकर्ताओं और फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा। आज टीकाकरण के प्रथम चरण में हर जगह पर कम से कम 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
प्रसानिक अधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है पुरे टीकाकरण अभियान कार्यक्रम कि देखरेख।