मोबाइल काॅलर ट्यून पर नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज,
January 16, 2021नई दिल्ली। कोविड 19 का टीकाकरण अभियान आज से पुरे देश में शुरू हो गया है। कोविड-19 से बचाव को लेकर जागरूकता लाने काॅल करने पर मोबाइल में कॉलर ट्यून सुनाई देती है। यह कॉलर ट्यून आज से बदलने वाली है। काॅलर ट्यून पर अभी तक आप बालीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज सुन रहे थे। लेकिन आज से आप अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि जसलीन भल्ला की आवाज में कॉलर ट्यून सुनेंगे। नई कॉलर ट्यून कोरोना वैक्सीनेशन पर आधारित होगी। आज से जब आप किसी को फोन करेंगे तो कोरोना टीकाकरण से जुड़ी कॉलर ट्यून सुनाई देगी। नई कॉलर ट्यून हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही होगी और ये जसलीन भल्ला की आवाज में होंगी। जसलीन भल्ला जानी मानी वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। वह पहले भी कोरोना से जुड़ी कॉलर ट्यून को आवाज दे चुकी हैं। वह पिछले करीब एक दशक से वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं,जिनकी आवाज हम दिल्ली मेट्रो, स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट में भी सुनते आए हैं। कोरोना पर जागरूकता से लिए बनी इस कॉलर ट्यून को भी भल्ला ने ही आवाज दी है।