
बेमेतरा जिला गोस्वामी समाज की बैठक,सामाजिक एकजुटता बनाए रखते हुए समाज हित में सतत कार्य करने की जरूरत – उमेश भारती गोस्वामी
January 25, 2022
रायपुर 25 जनवरी 2022/ छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज जिला कार्यकारिणी बेमेतरा की बैठक आज प्रांताध्यक्ष उमेश भारती गोस्वामी, जिला संरक्षक द्वय श्रद्धेय दत्तजैन पुरी व जागेश्वर बन गोस्वामी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामेश्वर गिरि ने कहा कि “कोरोना काल के चलते सामाजिक गतिविधियों प्रभावित हुई है परन्तु अब शासन द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छोटी छोटी बैठक परिक्षेत्र स्तर पर कर सामाजिक सक्रियता लाने की आवश्यकता है।” बैठक में सामाजिक भवन निर्माण हेतु भूखंड प्राप्त करने नये सिरे से प्रयास करने पर की जरूरत पर जोर दिया गया। आगामी फरवरी माह तक शत् प्रतिशत सदस्यता पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर संरक्षक दत्तजैन पुरी ने आगामी दिनों में शिवमहापुराण आयोजन करने की जानकारी दी।
प्रांताध्यक्ष उमेश भारती गोस्वामी ने सामाजिक एकजुटता बनाए रखते हुए समाज हित में सतत कार्य करने का अनुरोध किया। बैठक में प्रांतीय संगठन सचिव रेखराज पुरी, अशोक पुरी सिंघौरी, संजय पुरी, संतोष पुरी, महंत रोशन पुरी सहित जिला कार्यकारिणी के सामाजिक सदस्यों की उपस्थिति रही।

