
राज्य सरकार कि लचर व्यवस्था पर चक्कर लगा रहे किसानों ने जनपद पंचायत बागबाहरा में 200 से अधिक किसानों ने अपनी पीड़ा बताई..
January 19, 2022
बागबाहरा 19 जनवरी 2022/ जनपद क्षेत्र के हजारों किसानों को राज्य सरकार की लचर ब्यवस्था के वजह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि मिल नही पा रही है। किसान बैंक , कृषि विभाग ,सोसाइटी के चक्कर काटकर परेशान हो जा रहे हैं । किसानों को भटकना मत पड़े और किसानों को सम्मान राशि मिले इसलिए आज किसानों को जनपद पंचायत बागबाहरा में आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होने को निवेदन किया गया ।एक ही दिन में लगभग 200 पीड़ित किसान आये।

जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चन्द्राकर, उपाध्यक्ष भेख लाल साहू एवं जनपद सदस्य के उपस्थिति में कृषि विभाग के अधिकारी को बुलाकर किसानों के समस्या को तत्काल निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। किसानों से अपील है की जनपद पंचायत में आकर अपनी समस्या से जरूर अवगत कराएं ताकि समय रहते निराकरण कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि अतिशीघ्र मिल सकें।

