
खल्लारी सोसायटी पहुंचे जनपद उपाध्यक्ष भेख लाल साहू ने किसानों के साथ भोजन कर , सकारात्मक सोच पर तारिफ किया..
January 19, 2022
बागबाहरा 19 जनवरी 2022/ छत्तीसगढ़ में इतिहास रचने वाले खल्लारी विधानसभा के खल्लारी सोसायटी में किसानों को प्रतिदिन गरम भोजन दिया जा रहा है। खल्लारी सोसायटी में जनपद उपाध्यक्ष भेख लाल साहू ,सोसायटी अध्यक्ष विजय बंजारे, किसान नेता नंद कुमार निषाद, हीरा साहू ,चमन पटेल ,ने किसानों के साथ बैठकर भोजन किया। निसंदेह इस प्रकार किसानों के प्रति सकारात्मक सोच के लिये सोसायटी के अध्यक्ष विजय बंजारे जी की जितनी भी तारीफ की जाए बहुत कम है। किसान सोसायटी में धान लेकर आते है ढाला, भराई ,तौलाई करते शाम हो जाता है घर जाने को समय नही मिलता पर इसी बीच दोपहर में गरम दाल ,चावल ,सब्जी मिल जाने से बहुत संतुष्ट हो जाते है। जनप्रतिनिधियों को किसानों के प्रति ऐसी सोच रखना जनप्रतिनिधियों के लिए विश्वास पैदा करता है। सोसायटी के अध्यक्ष विजय हीरा लाल बंजारे के जी के द्वारा स्वयं के खर्च यह व्यवस्था किया जा रहा है। ऐसे सोच रखने वाले प्रतिनिधि को सरकार सम्मनित करे ताकि आने वाले समय में और नई ऊर्जा के साथ जनता की सेवा कर सकें।

जनपद पंचायत बागबाहरा उपाध्यक्ष भेख लाल साहू ने मीडिया को बताया कि खल्लारी सोसायटी में सहकारी समिति अध्यक्ष विजय बंजारे के कार्यकाल में किसानों को गरम भोजन दिए जाने कि चर्चा आज पुरे छत्तीसगढ़ में हो रहे है , इसी पहल को भी अनेक जगहों के सोसायटी ने भी पहल किया है। जो कि हमारे किसान भाइयों के लिए हितप्रिय कार्य है। जिलें के पुर्व कलेक्टर डोमन सिंह जी ने भी यहा पहुंच कर व्यवस्था कि तारीफ कर स्वयं किसानों के साथ भोजन किए हैं। इस व्यवस्था के लिए अध्यक्ष विजय बंजारे के जितने भी तारीफ किए जाए कम ही है।

