साहू समाज शिक्षित समृद्ध विकासशील समाज– तारिणी चंद्राकर ,मुरा में जिला पंचायत विकास निधि से स्वीकृत ग्रामीण साहू समाज भवन का भुमिपुजन सम्पन्न हुआ..
January 5, 2022
धमतरी 05 जनवरी 2022 /जीजामगांव– साहू समाज मुरा के मांग को पुरा करते हूए ग्राम पंचायत मूरा मे ग्रामीण साहू समाज भवन निर्माण के लिए जिला पंचायत विकास निधि से श्रीमती तारिणी नीलम चंद्राकर जिला पंचायत कृषि सभापति ने 05 लाख रूपये की स्वीकृत प्रदान कर भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया ग्रामीण साहू समाज द्वारा लगातार मांग किया जा रहा था जिसे तारिणी नीलम चंद्राकर कृषि सभापति ने गंभीरता से साहू समाज की मांग को तत्काल संज्ञान मे लेकर राशि स्वीकृती कराया गया। इस अवसर पर सभी ग्रामवासी द्वारा तारिणी नीलम चंद्राकर जी का जबरदस्त उत्साह के साथ उनका स्वागत कर भूमिपूजन एंव शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि साहू समाज शिक्षित समृद्ध विकासशील समाज है। साहू समाज के लोगो में आपसी सहयोग एवं भाईचारे की भावना देखने हमेशा मिलता है। श्रीमती चंद्राकर ने कार्यक्रम आने के लिए आमंत्रित किया उसके लिए साहू समाज का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुमन संतोष साहू जिला पंचायत सदस्य महिला एंव बाल विकास सभापति ने साहू भवन मे नल जल शौचालय निर्माण के लिए जिला पंचायत ने किए हुए विकास कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम साहू जनपद सदस्य कुरूद, राधेश्याम साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज, विश्वनाथ साहू कोषाध्यक्ष तहसील समाज, जानकी नागरची सरपंच मुरा, पुष्पेंद्र कुमार साहू उपसरपंच मूरा, महिम शुक्ला, उमेश कुमार, बेनी राम साहू, कमलेश साहू, भानु प्रताप साहू, रूपेंद्र साहू खोरबाहरा साहू, परदेसी साहू , धन सिंह साहू, सुखचंद साहू, किशोर कुमार साहू, डाहू साहू, शंकर साहू, मनोहर साहू, कल्याण साहू, सुमन साहू, उमेश साहू, मुरली मनोहर साहू, भीषम नागरची, हुलास राम साहू, गायत्री साहू, हीरौंदी साहू, जीवन लाल साहू, भेमीन, रामेश्वरी, बसंता बाई साहू, तामेश्वरी साहू, उमा बाई साहू, भानमति साहू, प्रभा साहू ,रुखमणी साहू, दुलारू साहू, माखनलाल साहू, शत्रुघ्न साहू, झामूराम , तिलकराम साहू, खिमेश्वर साहू सहित साहू समाज एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।