महासमुंद – कड़कड़ाती ठंड से राहत देने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने वृद्धजनों को कंबल बांटकर आशिर्वाद लिया.. वृद्धजनों ने कहा यशस्वी भव:..
December 25, 2021
महासमुंद 25 दिसंबर 2021/ क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके ठंड से राहत दिलाने आज महासमुंद के संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शहर के आशियाना वृद्धाश्रम तथा शनि मंदिर के पास आज शनिवार को बुजुर्गों को कंबल बांटकर ठंड में राहत पहुंचाने का प्रयास किया। साथ ही बुजुर्गाे का आशीर्वाद लेकर उनके दर्द को समझा। कम्बल पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे। वृद्ध जनों के चेहरे पर इतनी खुशी देखते ही बन रही थी , वृद्ध जनों ने संसदीय सचिव को कंबल पा कर कहा यशस्वी भव:।
आज शनिवार को सबसे पहले संसदीय सचिव चंद्राकर जी ने शनि मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना के बाद मंदिर के पास बैठे वृद्ध जनों को कंबल वितरित कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद संसदीय सचिव चंद्राकर दलदली रोड स्थित आशियाना वृद्धा आश्रम पहुंचकर बुजूर्गों से मुलाकात की। यहां कंबल वितरण के साथ ही बुजूर्गों को नाश्ता के साथ ही उनका मुंह मीठा कराया।
इस दौरान प्रमुख रूप से सती साहू, अजय थवाईत आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके मद्देनजर संसदीय सचिव चंद्राकर जरूरतमंद लोगों को कंबल और गर्म कपड़े प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठंड में गरीब को गरम वस्त्र मिल जाए तो मानो उन्हें जिंदगी मिल जाती है। इसलिए इस तरह की पहल की जा रही है।