
खेल भावना एवं सामाजिक सद्भावना से युवा कौशल से आगे बढ़ रहे है – अलका चंद्राकर
December 25, 2021
महासमुंद 25 दिसंबर 2021/ खल्लारी विधानसभा के ग्राम डोकरपाली में आयोजित कब्बड्डी प्रतियोगिता के संपन्न हुआ , जिसमें समापन के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अलका चंद्राकर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।
श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि गांवों में इस तरह के आयोजन से सामाजिक सद्भावना एवं खेल भावना से खिलाड़ी अपने कौशल को आगे बढ़ने में योगदान मिलता है। मुख्य अतिथि ने ग्राम डोकरपाली के जनता एवं आयोजक समिति का धन्यवाद किया।
उक्त समापन समारोह में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पीलेश्वर पटेल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कमलेश नामदेव, डोकरपाली सरपंच नीरा बाई , हीरा लाल, चुनु दीवान के साथ ग्रामीण जन एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

