शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय के एम कॉम प्रथम सेमेस्टर का विभागीय सेमिनार का आयोजन
December 16, 2021संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 16 दिसंबर 2021/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में वाणिज्य परिषद के तत्वाधान में एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिए प्रबंधकीय अर्थशास्त्र विषय पर दिनाक- 15 दिसंबर 2021 दिन बुधवार को प्राचार्य डॉ ज्योति पांडेय के निर्देशानुसार व वाणिज्य विभागाध्यक्ष अजय कुमार राजा के मार्गदर्शन में विभागीय सेमीनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अजय कुमार राजा विभागाध्यक्ष, श्रीमती राजेश्वरी सोनी सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता कु. प्राची गुप्ता ,श्रीमती परवीन करीम , योगेश साहू, गुप्तेश नामदेव की उपस्थिति में मां सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रो. अजय कुमार राजा विभागाध्यक्ष वाणिज्य के द्वारा एम कॉम प्रथम सेमेस्टर के सभी विधार्थियो को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि आज के इस दौर में इस तरह के सेमिनार की उपयोगिता बढ़ते जा रही है, विद्यार्थियों में तार्किक और विषय सबन्धित गुणों के विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस तरह के सेमीनार के द्वारा किसी विषय पर गहन चर्चा का अवसर प्राप्त होता है और साथ ही उस विषय की सम्पूर्ण जानकारी एक साथ कई लोगों तक सम्प्रेषित की जा सकती है। श्रीमती राजेश्वरी सोनी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य के द्वारा बताया गया कि विभागीय सेमिनार से ना केवल बच्चों का व्यक्तित्व विकास होता है ,मंच में बोलने की झिझक खत्म होती है एवं आत्मविश्वास बढ़ता है। एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं में प्रबन्धकीय अर्थशास्त्र प्रश्नपत्र के अंतर्गत आयोजित विभागीय सेमीनार में सर्वप्रथम छात्र प्रमोद कुमार नायक के द्वारा सम सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम की उपयोगिता विषय पर व्याख्यान दिया गया,दूसरे क्रम पर छात्रा खुशबू सोनी के द्वारा मांग के नियम की आलोचनात्मक व्याख्या की गई , तीसरे क्रम पर छात्रा श्वेता मिश्रा के द्वारा मांग पूर्वानुमान के सिध्दांत पर व्याख्यान दिया गया ततपश्चात छात्रा ख्याति पटेल के द्वारा उद्घघाटित अधिमान सिद्धांत पर व यशस्वी गुप्ता के द्वारा तटस्थता वक्र सिद्धांत पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया | कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता प्राची गुप्ता, परवीन करीम, योगेश साहू, गुप्तेश नामदेव, एवं एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राएं सेमिनार में उपस्थित रहे।