बागबाहरा- मतदाता जागरूकता के लिए किया गया, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बागबाहरा- मतदाता जागरूकता के लिए किया गया, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

December 12, 2021 0 By Central News Service

बागबाहरा 12 दिसंबर 2021/शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा में स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता के लिए जिला नोडल अधिकारी स्वीप डॉ मालती तिवारी एवं प्राचार्य बीएस ठाकुर के निर्देशन एवं महाविद्यालय के नोडल अधिकारी ओपी मेरावी के मार्गदर्शन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मतदाताओ को जागरूकता के लिए बागबाहरा शहर के वार्ड क्रमांक-1 भानपुर में रैली निकली गई, जिसमें प्रेरक नारो के साथ गलियों में भ्रमण कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया तथा,जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया।
महाविद्यालय में नए मतदाताओं को तिलक लगाकर सम्मान किया गया तथा उन्हें बताया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।


महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में अनेक प्रतिभागी सम्मलित हुए जिसमे प्रथम स्थान दिशा मांझी (बीएससी भाग-एक),द्वितीय स्थान-लालिमा चन्द्राकर (बीएससी-भाग एक), एवं तृतीय स्थान कुमारी रेणुका ध्रुव (बीएससी भाग -1) ने प्राप्त किया।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.कामना खुटिया (बीएससी भाग-1),द्वितीय स्थान लालिमा साहू( बीएससी भाग -3) ,तृतीय स्थान भोजप्रकाश (बीएससी-3) ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तेनुमराज(बीएससी भाग-1),द्वितीय स्थान कु.देवकी निषाद (बीकॉम भाग -1) तथा तृतीय स्थान भवानी तांडे (बीए भाग-1) ने प्राप्त किया।

नारा लेखन में प्रथम स्थान करण सिंह ( बीएससी भाग-1) एवं द्वितीय स्थान सोनाली तिवारी ने प्राप्त किया।


महाविद्यालय में सम्पन्न हुई अलग-अलग प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग प्रभारीयो नियुक्ति की गयी थी। जिसमे भूमिका शर्मा (सहा.अर्थशात्र), एस.जी.रात्रे (सहा.इतिहास), गजानंद बुढेक (सहा.वाणिज्य), मीरा निषाद (सहा.रसायन),कु.नीतिशा बजाज (सहा.रसायन) एवं केम्पस एम्बेसेडर कु.पूजा साहू एवं डिगेंद्र साहू की महत्वपूर्ण योगदान रहा।इसके अलावा अलग-अलग प्रतियोगिता में महाविद्यालय के अनेक छात्र एव छात्राये सम्मलित हुए।