संसदीय सचिव ने किया ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभांरभ, प्रतियोगिता के दौरान संसदीय सचिव ने बैटिंग में भी आजमाया हाथ..

संसदीय सचिव ने किया ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभांरभ, प्रतियोगिता के दौरान संसदीय सचिव ने बैटिंग में भी आजमाया हाथ..

December 12, 2021 0 By Central News Service



महासमुंद 12 दिसंबर 2021/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विकासखंड शिक्षा विभाग महासमुन्द के तत्वावधान में शहर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बैटिंग में अपना हाथ भी आजमाया।


आज रविवार को शहर के हाईस्कूल मैदान में विकासखंड शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई टीमों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने प्रतियोगिता का शुभांरभ किया।

इस दौरान खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए खुद मैदान में उतर कर बैटिंग की। उन्होंने एसडीएम व डीईओ सहित अन्य खिलाड़ियों की गेंदों को कई बार बाउंड्री पार भी पहुंचाया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। खेलों को बढ़ावा देने सरकार की नीति के तहत हर स्तर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हम सभी के अंदर विशेष प्रतिभाएं छुपी हुई हैं। हमें उन्हें बाहर लाना चाहिए और हमेशा उन्नाति की ओर बढ़ना चाहिए। ससंदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि खेल, शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए जरूरी है। खेल प्रतिभागियों को अनुशासन व आत्मनियंत्रण सिखाता है।

कार्यक्रम में एसडीएम भागवत प्रसाद जायसवाल, डीईओ हिमांशु भारतीय, नंद कुमार सिन्हा, एमपी साहू, गजेंद्र ध्रुव, श्रीमती हीना ढालेन, श्रीमती सोरी, जागेश्वर सिन्हा, सैयद इमरान अली, आशुतोष जोशी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से ईश्वर चंद्राकर एवं सिराज बख्श ने किया तथा आभार प्रदर्शन सहायक संचालक नंद कुमार सिन्हा ने किया।