स्वस्छ भारत के तहत् ग्राम पंचायत खरोरा में प्लास्टिक मुक्त स्वस्छ गांव बनाने किया स्वच्छता अभियान… फाइप स्टार गांव के रूप में होंगे शामिल…
December 12, 2021महासमुंद 12 दिसंबर 2021/आज ग्राम पंचायत खरोरा में कलेक्ट डोमन सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ एस.आलोक के मार्गदर्शन में स्वस्छ भारत मिशन के अधिकारी जायसवाल सर के सहयोग से ग्राम पंचायत खरोरा सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत खरोरा में विभिन्न गली, मोहल्लों एवं तालाबों के आसपास की साफ सफाई की गई । जिसमें सभी ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। ग्रामीणों ने संकल्प किया कि हमारे गांव को साफ सुथरा एवं प्लास्टिक मुक्त गांव बनाना है।
संरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांव से हि शहर एवं देश का प्रगति का उत्थान होता है। यदि हम सभी प्रण कर प्लास्टिक मुक्त एवं स्वस्छ भारत का जो सपना संजोए रखे हैं ,तो उसे पुरा करने सबसे पहले अपने गांव को स्वस्छ बनाना पड़ेगा, तभी जाकर स्वस्छ भारत का एक नया निर्माण होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वस्छ भारत मिशन के अधिकारी जायसवाल सर, सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर, उप सरपंच हेमलता कौशल चंद्राकर, पंच तेजाराम चंद्राकार, मनोज चंद्राकर, संजय साहू, भूमिका चंद्राकर, कमला दीवान, प्रवीण बांधे, मितानिन मनु चंद्राकर, कौशल्या चंद्राकर, संतोषी पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम चंद्राकर, ममता चंद्राकर, भूतपूर्व सैनिक संगठन से जितेन्द्र चंद्राकर, हेमंत चंद्राकर, ओमप्रकाश चंद्राकर, मेमन चंद्राकर, महेंद्र सूर्यवंशी, बरसाती विश्वकर्मा, याद राम केवट एवं समस्त ग्रामवासियों का विषेश सहयोग रहा।