कवर्धा लोहारा चौंक में लहराया 108 फीट का भगवा ध्वज…
December 12, 2021कवर्धा 12 दिसंबर 2021/ कवर्धा में हुए 3 अक्टूबर को दो समुदायों के बीच झंड़ा लगाने को लेकर सांम्प्रादिक हिंसा में अब शांति पुर्ण माहौल है ।
आप को बता दे कि इस हिंसा में पुरे राज्य के हिन्दू संप्रदाय के लोगों में आक्रोश देखा गया। वही राजनीति पार्टी ने भी जगह जगह पुतला दहन कर विरोध प्रर्दशन किया गया था।विश्व हिन्दू परिषद ने फिर से लोहारा चौंक पर भगवा ध्वज फहराने एवं दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने कि मांग पर राज्य भर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था।
जिसके चलते दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने फिर से लोहारा नाका चौंक पर 108 फ़ीट का ध्वज फहराने के लिए प्रतिष्ठा कर देश भर के सभी हिन्दू परिषदों एवं साधू संतो को आमंत्रित किया गया।
10 दिसंबर दिन शुक्रवार को मार्गशीर्ष सप्तमी को लोहार नाका चौक के पास दंडी स्वामी अविमुक्तवरानंद महाराज कि अगुवाई में विशाल कलश यात्रा निकाल नगर भ्रमण कर, पीजी कॉलेज मैदान में धर्म सभा का आयोजन कर 108 फ़ीट का भगवा ध्वज फहराया गया।
इस आयोजन में चारों पीठों, विश्व हिन्दू परिषद, बंजरंग दल, गौ रक्षक सेवा समिति आदि परिषदों के बहुतायत कि संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा, पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए थे।