किसान आंदोलन की जीत पर घरों में जलाए दिए शहीद किसानों को किया नमन

किसान आंदोलन की जीत पर घरों में जलाए दिए शहीद किसानों को किया नमन

December 12, 2021 0 By Central News Service


देश के अन्नदाता आज अपने ऐतिहासिक आंदोलन की जीत के बाद दिल्ली की सीमाओं से एक साल 14 दिन के ऐतिहासिक संघर्ष के बाद अपने घरों की वापसी कर रहे है । इस आंदोलन के दौरान 714 से अधिक किसान साथियों ने शहादत दी । उनकी शहादत को नमन करते हुए देश के अन्नदाता के इस ऐतिहासिक जीत की खुशी में शामिल होते हुए सीटू सहित अन्य जनसंगठनों के साथी अपने घरों पर दिए जलाकर उत्सव मनाया । सीटू राज्य सचिव धर्मराज महापात्र ने कहा कि लंबी अटूट लड़ाई और कुर्बानी के बाद हासिल उनकी इस जीत के बाद देश के अन्नदाता की असली दिवाली तो आज ही है । रायपुर में हमारे साथी उनकी जीत का जश्न मनाते अपने घरों पर दिए / केंडल जलाकर उनका अभिनंदन कर रहे है । अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन और सभी अन्य किसान संगठनो को इस अभूतपूर्व एकता, संघर्ष और जीत पर उनको असंख्य लाल सलाम प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश के हर आंदोलन को नई ऊर्जा प्रदान करेगी ।
शहीद किसान साथी अमर रहे।
लड़ेंगे, जीतेंगे ।