महासमुंद- शासकीय कर्मा माता कन्या महाविद्यालय में एड्स से बचाव एवं सावधानी बरतने पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया..
December 8, 2021संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 08 दिसंबर 2021/ शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में एड्स से बचाव विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की सभापति अनीता राउटे , विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसभापति दाऊ लाल चंद्राकर विशेष अतिथि के रूप में ऐतराम साहू आयुक्त, भारतीय स्काउट गाइड एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अशोक गिरी गोस्वामी महाविद्यालय पधारे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छों से किया एवं इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की । जिला संगठक अशोक गिरी गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को एड्स के लक्षण एवं बचाव की जानकारी गिरी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस रोग की जानकारी ही बचाव है, यदि आप स्यंम प्रधान एवं सावधानी बरतते हैं, तो आप इस रोग के प्रसार को निशानदेही रोक सकेंगे।
भारतीय स्काउट गाइड के आयुक्त ऐतराम साहू जी ने छात्राओं को उद्बोधन करते हुए कहा कि क्षमा दया एवं करुणा नारियों की विशिष्ट पहचान है, और यही भावना के साथ यदि महिलाएं समाज सेवा एवं जन जागरूकता के क्षेत्र में आगे बढ़ती हैं, तो निश्चय ही हमारे समाज आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दाऊ लाल चंद्राकर जी ने रेड क्रॉस सोसाइटी के उद्देश्य लक्ष्य एवं सिद्धांतो की जानकारी दी साथ ही आपदा काल में सहायता,कोरोना एवं एड्स जैसी भयानक बीमारियों के खिलाफ उपचार एवं जागरूकता की भावना से लोगों में मातृत्व एवं सेवा को बढ़ाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की सभापति श्री अनीता राउटे बेटे ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभी भी एड्स के प्रति हमारे समाज में कई भ्रांतियां फैली हुई है शिक्षित युवा वर्ग को इन से ऊपर उठकर एवं सावधानी एवं संयमित जीवनशैली को अपनाकर इस भयानक बीमारी को फैलने से रोकना होगा। कार्यक्रम के दूसरे चरण में महाविद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से छात्राओं को एड्स पीड़ित से भेदभाव ना करने एवं समय से जरूरी उपचार एवं स्वास्थ्य सहायता को बढ़ावा देने का संदेश दिया।इस नुक्कड़ नाटक में बीएसी तृतीय वर्ष की कुमारी ज्योति साहू झरना साहू ,मनीषा यादव, कामिनी साहू कुमारी , प्रियंका बांधे, प्रिया निर्मलकर, भगवती देवांगन टिकेश्वर साहू, वामिनी सिंह गौर, खिलौना गुप्ता प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में एड्स दिवस के मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता कु. जानू परवीन, मुस्कान साहू भूमिका साहू पूजा राजपूत भूमिका साहू तोषण चंद्राकर वेणु पटेल, कांति दीवान, तानी चंद्राकर, भाग्यलक्ष्मी दीवान, दीपांजलि साहू, सना बानो, मीना साहू हर्ष लता ठाकुर ज्योति साहू को अतिथियों ने मेडल/मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस की तरफ से वॉलिंटियर्स को हाइजीन किट का वितरण भी किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ स्वेतलाना नागल यूथ रेड क्रॉस अधिकारी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ सरस्वती वर्मा ने किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक अतिथि प्राध्यापक एवं जनभागीदारी शिक्षक और 200 से अधिक छात्राएं उपस्थित रहे।