सड़क निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री को लिखा पत्र, संसदीय सचिव ने बजट में शामिल करने किया ध्यानाकर्षित
December 8, 2021संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 08 दिसंबर 2021/ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मार्गों में सड़क निर्माण व चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने वित्तीय बजट वर्ष 2022-23 में शामिल करने ध्यानाकर्षित कराया है।
संसदीय सचिव चंद्राकर ने पीडब्ल्यूडी मंत्री साहू जी को लिखे पत्र में बताया है कि मचेवा से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से केंद्रीय विद्यालय तक एक किमी सड़क निर्माण, ग्राम लहंगर से परसाडीह तक तीन किमी सड़क निर्माण, ग्राम सरेकेल से पाटनदादर तक दो किमी सड़क निर्माण, महासमुंद-बम्हनी-नांदगांव-बेलसोंडा मार्ग का मजबूतीकरण व चौड़ीकरण, भोरिंग-अछोली-बेलटुकरी मार्ग का मजबुतीकरण व चौड़ीकरण, ग्राम कोना से केशवा तक दो किमी सड़क निर्माण, ग्राम बेलसोंडा से चंडी मंदिर बिरकोनी तक चार किमी सड़क निर्माण, बावनकेरा से रामाडबरी तक तीन किमी सड़क निर्माण, शेर से भलेसर तक चार किमी सड़क निर्माण, मेनरोड राजिम से कनेकेरा तक डेढ़ किमी सड़क निर्माण, बड़गांव-अछरीडीह-नयापारा तक तीन किमी सड़क निर्माण, ग्राम कौंदकेरा से मुस्की तक सड़क निर्माण व ग्राम कोसरंगी से पचेड़ा तक ढाई किमी सड़क निर्माण की मांग शामिल है।
शिक्षा मंत्री से भवन सहित स्कूलों के उन्नयन की मांग
संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से क्षेत्र के स्कूलों में भवन व उन्नयन की मांग करते हुए 2022-23 के बजट में शामिल करने की मांग की है। जिसमें ग्राम पासीद के पूर्व माध्यमिक शाला को हाईस्कूल, कोसरंगी के पूर्व माध्यमिक शाला को हाईस्कूल, कौंदकेरा के हाईस्कूल को हायरसेकेंडरी स्कूल, कछारडीह के पूर्व माध्यमिक स्कूल को हाईस्कूल, बनपचरी, मुनगाशेर, अछोली, अछोला व बड़गांव के हाईस्कूल को हायरसेकेंडरी स्कूल, तुमगांव के कन्या पूर्व माध्यमिक शाला को हाईस्कूल व बरबसपुर के प्राथमिक स्कूल को पूर्व माध्यमिक स्कूल में उन्नयन की मांग शामिल हैं। इसी तरह सोरिद, खट्टा, अमलोर, अचानकपुर, डूमरपाली के हाईस्कूल में भवन निर्माण, रायतुम, बेमचा, पीढ़ी, लहंगर के शासकीय हायरसेकेंडरी स्कूल में भवन निर्माण, गुडरूडीह व कोसरंगी के प्राथमिक स्कूल भवन निर्माण की मांग की गई है।